नई दिल्ली. लंबे समय के बाद भी रिलायंस जिओ के कॉल्स के कनेक्ट होने में परेशानी आ रही है. इसके लिए रिलायंस की ओर से वोडाफोन और आईडिया को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिलायंस ने दोनों ही कम्पनियों को पर्याप्त संख्या में इंटरकनेक्शन पोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.
रिलायंस ने इस बार दोनों ही कम्पनियों को कानून का हवाला देते हुए बताया हैं कि उनकी ओर से इंटरकनेक्शन पोर्ट उपलब्ध ना करना कानून का उल्लंघन हैं. इस बारे में रिलायंस की ओर से ट्राई द्वारा क्वालिटी से जुड़े मुद्दों पर कम्पनियों को जारी दिशा निर्देशों का हवाला दिया है.
ट्राई की ओर से 17 अक्टूबर तक मोबाईल कम्पनियों को मामले को सुलझाने की हिदायत दी गयी थी.