Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 28 अक्टूबर से भारत में मिलेगा Apple वॉच का Nike+ एडिशन, कीमत सिर्फ…

28 अक्टूबर से भारत में मिलेगा Apple वॉच का Nike+ एडिशन, कीमत सिर्फ…

7 अक्टूबर को एप्पल की वॉच 2 भारत में लॉन्च किये जाने के बाद अब 28 अक्टूबर को एप्पल अपने स्मार्टवॉच का नाइक प्लस एडिशन लॉन्च करेगा. यह जानकारी एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर दी है.

Advertisement
  • October 16, 2016 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 7 अक्टूबर को एप्पल की वॉच 2 भारत में लॉन्च किये जाने के बाद अब 28 अक्टूबर को एप्पल अपने स्मार्टवॉच का नाइक प्लस एडिशन लॉन्च करेगा. यह जानकारी एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर दी है. 
 
यह स्मार्टवॉच 38 एमएम और 42 एमएम के साइज़ में आएगी. जिसकी भारत में कीमत क्रमश 32,900 रूपये और 34,900 रूपये होगा. इसे आप नाइक की वेबसाइट, रिटेल स्टोर, एप्पल के ऑथराइज रीसेलर से खरीद सकेंगे.
 
एप्पल वॉच के नाइक प्लस वाले वेरिएंट की घोषणा एप्पल ने अपने 2 सितम्बर के लांच इवेंट में की थी. इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि यह स्पोर्टी लुक में और बेहद कम भार में उपलब्ध होगी. इस स्मार्टवॉच में बिल्ट इन जीपीएस भी मिलेगा. जो तब भी आपके द्वारा लिए गए क़दमों को गिनता रहेगा जब आपका स्मार्टफोन आपके पास नहीं होगा. 

Tags

Advertisement