नई दिल्ली. अब उबर कैब से सफर करना आपके लिए काफी महंगा हो जाएगा. दरअसल उबर में अपने फेयर में 100 प्रतिशत की वृद्धि की है. उबर ने इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए बताया है कि यह बदलाव उन ट्रिप्स पर लागू होंगे जो 20 किलोमीटर से अधिक की होंगी.
20 किलोमीटर से कम की राईड्स के लिए उबर 6 रूपये प्रति किलोमीटर की दर से लेगी वहीं 20 किलोमीटर से अधिक की राइड्स के उबर 12 रूपये प्रति किलोमीटर चार्ज करेगी. इस बढ़ोतरी के बाद भी उबर का कहना है कि वह सबसे सस्ती राइड अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है.
ओला से मुकाबला करने के लिए उबर ने हाल ही में अपने फेयर में कटौती की थी. इस से पहले प्रति किलोमीटर के लिए उबर 8 रूपये चार्ज किया करता था.