Advertisement
  • होम
  • टेक
  • नए अपडेट के बाद अब अपने टीवी पर देख पाएंगे Facebook वीडियो, पढ़िए कैसे ?

नए अपडेट के बाद अब अपने टीवी पर देख पाएंगे Facebook वीडियो, पढ़िए कैसे ?

फेसबुक के नए अपडेट के बाद आप वीडियो को अपने टेलीविज़न सेट पर भी स्ट्रीम कर पाएंगे. यह जानकारी खुद फेसबुक ने दी है कि यूट्यूब की तरह ही क्रोमकास्ट और ऐप्पल टीवी के जरिए अब फेसबुक की विडियो भी टीवी पर स्ट्रीम की जा सकेगी.

Advertisement
  • October 14, 2016 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. फेसबुक के नए अपडेट के बाद आप वीडियो को अपने टेलीविज़न सेट पर भी स्ट्रीम कर पाएंगे. यह जानकारी खुद फेसबुक ने दी है कि यूट्यूब की तरह ही क्रोमकास्ट और ऐप्पल टीवी के जरिए अब फेसबुक की विडियो भी टीवी पर स्ट्रीम की जा सकेगी. 
 
यह फीचर आईओएस और एंड्राइड दोनों तरह के डिवाइज के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.  इसके लिए आपको फेसबुक पर मौजूद वीडियो के दाएं कॉर्नर में दिख रहे टीवी आइकन को टच करना होगा.

 
इसके बाद क्रोमकास्ट या एप्पल टीवी जैसे किसी डिवाइस को चुनना होगा जिससे टीवी पर आपकी फेसबुक वीडियो चलने लगेगी. इस अपडेट की ख़ास बात यह रहेगी कि आप एक बार फेसबुक विडियो को टीवी पर स्ट्रीम कर वापस अपने फोन में फेसबुक को इस्तेमाल भी कर सकेंगे. 

Tags

Advertisement