Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi की दिवाली सेल छूटी तो होगा बड़ा नुकसान, पढ़िए मिलने वाला है कितना सारा डिस्काउंट

Xiaomi की दिवाली सेल छूटी तो होगा बड़ा नुकसान, पढ़िए मिलने वाला है कितना सारा डिस्काउंट

अगले सोमवार से बुधवार तक शाओमी दिवाली सेल लगाने वाला है. इस सेल में आपको तीन दिन तक 1 रूपये की फ़्लैश डील, कीमतों में भारी डिस्काउंट और डिस्काउंट कूपन्स जैसे ऑफर मिलने वाले हैं. यह सेल सोमवार से हर दिन 2 बजे आयोजित होगी.

Advertisement
  • October 14, 2016 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगले सोमवार से बुधवार तक शाओमी दिवाली सेल लगाने वाला है. इस सेल में आपको तीन दिन तक 1 रूपये की फ़्लैश डील, कीमतों में भारी डिस्काउंट और डिस्काउंट कूपन्स जैसे ऑफर मिलने वाले हैं. यह सेल सोमवार से हर दिन 2 बजे आयोजित होगी.
 
इस सेल की एक और खास बात है जो लोगों को इसकी ओर आकर्षित कर रही है वह यह कि इस दिन से शाओमी 19,999 रुपये में अपना मी मैक्स प्राइम भी भारत में लॉन्च कर देगा. शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि वह कुल 6 स्मार्टफोन्स पर भारी छूट देने वाला है.
 
इस मौके पर शाओमी का mi5  3,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में मिलेगा. इस मौके पर 0% ईएमआई ऑफर भी शाओमी देगा. इस दिवाली सेल में रेडमी नोट 3 और पर mi मैक्स पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और ये स्मार्टफोन 10,999 और 13,999 रुपये में खरीदे जा सकेंगे. 
 
इसके अलावा शाओमी रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम और रेडमी नोट 3 पर 500 रूपये का डिस्काउंट भी देगा. इस छूट के बाद यह स्मार्टफोन 6,499 और 8,499 रुपये और 9,499 की सस्ती कीमत में मौजूद होंगे. इसके अलावा शाओमी की एक्सेसरी पर भी 400 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही  20000 mi पावर बैंक और यूएसबी फैन को 1,899 रुपये में, mi बंद और mi बैंड स्ट्रैप को 1,099 रुपये में और mi बैंड 2 और यूएसबी फैन को 1,999 रुपये में आप खरीद पाएंगे. 
 

Tags

Advertisement