Advertisement
  • होम
  • टेक
  • जिओ का असर, अब Airtel देगा तीन महीने के लिए फ्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट

जिओ का असर, अब Airtel देगा तीन महीने के लिए फ्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट

रिलायंस के जिओ को टक्कर देने के लिए एयरटेल V-Fiber सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड लेकर आ गयी है. एयरटेल का दावा है कि V-Fiber के जरिए इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक बढ़ जाएगी.

Advertisement
  • October 14, 2016 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस के जिओ को टक्कर देने के लिए एयरटेल  V-Fiber सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड लेकर आ गयी है. एयरटेल का दावा है कि V-Fiber के जरिए इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक बढ़ जाएगी.
 
इस से एयरटेल को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उसे अपने इंफ्रास्टक्चर में बदलाव किए बिना हाई स्पीड इंटरनेट ग्राहकों को  उपलब्ध कराने में आसानी होगी. इस सेवा के इस्तेमाल के लिए यूज़र्स को 1000 रूपये तक चुकाने होंगे. इसके बाद कस्टमर को 3 महीनो का ट्रायल ऑफर मिलेगा. 
 
इस ऑफर में फ्री में ग्राहक 3 महीनों तक इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएगा. इस तरह जिओ का जवाब देने की पूरी तयारी एयरटेल ने कर ली है. 

Tags

Advertisement