Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 17 अक्टूबर को Xiaomi लगाएगा सेल, 1 रूपये में बेचेगा स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और पावर बैंक

17 अक्टूबर को Xiaomi लगाएगा सेल, 1 रूपये में बेचेगा स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और पावर बैंक

इस 17 से 19 अक्टूबर तक शाओमी दिवाली सेल लगाने जा रही है. इस सेल में शाओमी इतना डिस्काउंट देने वाला है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. दरअसल इस सेल में कई स्मार्टफोन्स सिर्फ 1 रूपये में मिलेंगे.

Advertisement
  • October 13, 2016 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस 17 से 19 अक्टूबर तक शाओमी दिवाली सेल लगाने जा रही है. इस सेल में शाओमी इतना डिस्काउंट देने वाला है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. दरअसल इस सेल में कई स्मार्टफोन्स सिर्फ 1 रूपये में मिलेंगे. 
 
17 से 19 अक्टूबर तक हर दिन दोपहर दो बजे शाओमी फ़्लैश सेल लगाएगा. इससे पहले शाओमी की ऑफिशियल साईट पर आप स्मैश जेम खेल कई कूपन भी जीत सकते हैं. यह कूपन आपके डिस्काउंट को और ज्यादा बढ़ा देंगे.   
 
बता दें कि 1 रूपये में खरीदने के लिए जो प्रोडक्ट्स मौजूद होंगे उनमें रेडमी 3एस प्राइम, मी ब्लूटूथ स्पीकर, रेडमी नोट 3, 20000 एमएएच मी पावर बैंक, मी 4 और मी बैंड 2 शामिल हैं. इसके अलावा इस सेल में खरीदे गए हर प्रोडक्ट पर मी लैपटॉप स्पीकर फ्री मिलेंगे. शाओमी के प्रोडक्ट्स को खरिदने के लिए 0 इंटरेस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा. 

Tags

Advertisement