Advertisement
  • होम
  • टेक
  • JIO सिम की किल्लत खत्म, आम दुकानों में भी बिकना शुरू

JIO सिम की किल्लत खत्म, आम दुकानों में भी बिकना शुरू

आखिरकार रिलायंस ने जियो सिम की किल्लत से लोगों को छुटकारा दिला ही दिया है. दरअसल अब जियो सिम आम दुकानों में भी मिलना शुरू हो गई है.

Advertisement
  • October 13, 2016 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली.  आखिरकार रिलायंस ने जियो सिम की किल्लत से लोगों को छुटकारा दिला ही दिया है. दरअसल अब जियो सिम आम दुकानों में भी मिलना शुरू हो गई है.

इस बात की घोषणा कम्पनी ने पहले ही की थी कि जियो सिम आम दुकानो में भी उपलब्ध होगी. हालांकि एेसा करने में बताए गए समय से ज्यादा देरी कम्पनी को हुई. बहरहाल अब जियो सिम हर मोबाईल शाॅप पर  उपलब्ध होंगे. इतना ही नहीं इन दुकानों पर ईकेवायसी के जरिए तुरंत सिम को एक्टिव करने की सुविधा भी मौजूद है.

जिन दुकानो पर फिलहाल जियो सिम उपलब्ध है उनके बाहर इस बारे में जानकारी देता बैनर देखा जा सकता है. (तस्वीर देखें) इसके अलावा  रिलायंस जल्द घर बैठे भी जियो सिम आॅर्डर करने की सुविधा देने वाला है.

 

Tags

Advertisement