इस ऐप से जेम्स बॉन्ड के अंदाज में कीजिए मैसेज जो हो जाएंगे खुद डिलीट

जब पिछले महीने गूगल ने मैसेजिंग एप्लिकेशन एलो को लॉन्च किया था तो इस ऐप्लिकेशन पर सवाल उठाते हुते एडवर्ड स्नोडन ने यूजर की प्राइवेसी के लिए इसे ख़तरा बताया था. इस दौरान स्नोडन ने सिग्नल जैसी ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल का जिक्र किया था.

Advertisement
इस ऐप से जेम्स बॉन्ड के अंदाज में कीजिए मैसेज जो हो जाएंगे खुद डिलीट

Admin

  • October 12, 2016 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जब पिछले महीने गूगल ने मैसेजिंग एप्लिकेशन एलो को लॉन्च किया था तो इस ऐप्लिकेशन पर सवाल  उठाते हुते एडवर्ड स्नोडन ने यूजर की प्राइवेसी के लिए इसे ख़तरा बताया था. इस दौरान स्नोडन ने  सिग्नल जैसी ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल का जिक्र किया था. 
 
दरअसल सिग्नल एक मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है जो यूजर की प्राइवेसी को खासा एहमियत देती है. इस ऐप्लिकेशन ने हाल ही में एक फीचर अपनी एप्लिकेशन में शामिल किया है जिसकी मदद से आप जेम्स बॉन्ड की तरह सेल्फ डिस्ट्रक्ट मैसेज भेज सकेंगे. कहने का मतलब यह है कि यह इस तरह के मैसेज होंगे जो तय समय के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाएंगे. 
 
आप इस ऐप में किसी भी मैसेज के साथ 5 सेकेंड से एक हफ्ते तक का टाइमर लगा सकेंगे. जिसके बाद यह खुद को डिलीट या सेल्फ डिस्ट्रक्ट कर लेगा. ख़ास बात यह है कि यह ऐप आपको एंड्राइड आइओएस और विंडोज सभी तरह के स्मार्टफोन के लिए मिल जाएगी.  इस ऐप को आप इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 
 

Tags

Advertisement