नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज के लिए सिस्टम अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट के साथ सैमसंग के ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में कई सुधार और कई कमाल के फीचर भी मिलेंगे.
ऐसी उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक सभी यूज़र्स को यह अपडेट मिल जाएंगे. आप अपने फोन की सेंटिग में जाकर अबाउट होम और फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक कर पता कर सकते हैं कि आपको अभी नया अपडेट मिला है कि नहीं.
यह हुए हैं सुधार
इस सिस्टम अपडेट में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट और स्टेबिलिटी जैसे सुधार देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कई बग भी सैमसंग ने इस अपडेट में फिक्स किये हैं. इस अपडेट की जो बड़ी खासियत है वह यह कि इसमें वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट और सितंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट को भी जोड़ा गया है.
इस से पहले सैमसंग ने इन दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की थी. यह कटौती 5000 रूपये तक की थी. अब यह दोनों फोन्स 43,000 रुपये और एस7 एज 50,900 रुपये में उपलब्ध है.