Advertisement
  • होम
  • टेक
  • BSNL का दिवाली धमाका, ‘एक के साथ एक मुफ्त’ ऑफर में होगी डेटा की बारिश

BSNL का दिवाली धमाका, ‘एक के साथ एक मुफ्त’ ऑफर में होगी डेटा की बारिश

दिवाली से पहले बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को तोहफा दिया है. अब स्पेशल डेटा टैरिफ वाउचर के साथ ग्राहकों को डबल डेटा मिलेगा. इस बारे में बीएसएनएल ने बकायदा अलग से जानकारी दी है.

Advertisement
  • October 12, 2016 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिवाली से पहले बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को तोहफा दिया है. अब स्पेशल डेटा टैरिफ वाउचर के साथ ग्राहकों को डबल डेटा मिलेगा. इस बारे में बीएसएनएल ने बकायदा अलग से जानकारी दी है.
 
बीएसएनएल के अनुसार चार नए  स्पेशल डेटा टैरिफ वाउचर लॉन्च किये गए हैं. इन वॉउचर्स से 31 अक्टूबर तक रीचार्ज करने से ग्राहकों को डबल डाटा मिलेगा. डबल डेटा की वैधता भी 365 दिनों की होगी. 
 
इस ऑफर के तहत 1 ,498 रुपये के रीचार्ज़ में 9 की जगह 18 जीबी डेटा मिलेगा. इसी तरह 2,798 रुपये के रीचार्ज में 18 की जगह 36 जीबी डेटा मिलेगा और 3,998 रुपये के रीचार्ज में 30 की जगह 60 जीबी डेटा मिलेगा. इस ऑफर के तहत सबसे ज्यादा डेटा 4,498 रुपये के रीचार्ज पर मिलेगा. इसमें 40 की जगह 80 जीबी डेटा ग्राहक को मिलेगा. 
 
इन ऑफर्स की  घोषणा के साथ बीएसएनएल के चेयरमैन और एमपी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इन ऑफर्स के बाद हमें मोबाईल डेटा के इस्तेमाल में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब हमारी कोशिश रहेगी कि नेटवर्क की क्षमता को बढ़ा कर अब ज्यादा स्पीड में 3जी सेवा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाए.

Tags

Advertisement