दस साल के बच्चे ने तोड़ा iPhone X का Face ID लॉक

एक तरफ जहां ऐप्पल यह कर रहा था कि iPhone X का Face ID बेहतरीन फीचरों में से एक है. लेकिन यूट्यूब पर चल रहे वीडियो में सामने आया है कि कैसे एक दस साल के बच्चे ने अपनी मां का iPhone X को अपने फेस से अनलॉक कर दिया.

Advertisement
दस साल के बच्चे ने तोड़ा iPhone X का Face ID लॉक

Aanchal Pandey

  • November 16, 2017 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः iPhone X लॉन्च हो चुका है अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाने वाले इस फोन में Face ID इसके सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है. फिंगर प्रिंट स्कैनर की जगह पर Face ID को लाया गया. ऐप्पल ने यह दावा भी किया था कि Face ID से फोन ज्यादा सुरक्षित रहेगा और इस लॉक को कोई तोड़ नहीं पाएगा लेकिन यूट्यूब पर एक वीडियो ने एप्पल के इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में दस साल के एक बच्चे ने अपनी मां का iPhone X फोन का Face ID लॉक अपने फेस को स्कैन करके खोल दिया जबकि फोन केवल उसकी मां के फेस स्कैनिंग से ही खुल सकता था.

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे iPhone X फोन इस्तेमाल करने वाली एक महिला ने अपना फेस स्कैन कर फोन लॉक किया जबकि उनके बेटे ने अपना फेस स्कैन करके फोन को अनलॉक कर दिया. फोन इस्तेमाल करने वाली महिला अचंभित थी कि दूसरा चेहरा स्कैन करने से फोन का लॉक खुल कैसे गया जबकि ऐप्पल ने दावा किया था कि Face ID बेहद सुरक्षित है, इसे कोई तोड़ नहीं पाएगा. महिला ने समान लाइटिंग में फिर से दूसरा फेस स्कैन कर फोन अनलॉक करने की कोशिश की जिसमें वह सफल हुईं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने Face ID को तोड़ा हो, इससे पहले भी 3D प्रिंटिड मास्क का इस्तेमाल करके Face ID को तोड़ कर फोन अनलॉक किया जा चुका है. मास्क सिलिकॉन नोस का बना हुआ था.
बता दें कि ऐप्पल फोन की Face ID एक फोन पर एक ही फेस स्कैन हो सकता है जो रीसेट नहीं किया जा सकता.

Tags

Advertisement