एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। भारत में अब इन प्लान्स के लिए यूजर्स को 35 प्रतिशत तक अधिक भुगतान करना होगा। कंपनी ने कहा कि प्रीमियम+ प्लान्स के जरिए यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दिया जाएगा। “जब आप हमारा सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उसका सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है।
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले यूजर्स झटका दिया है. 1 जनवरी 2025 से Android KitKat वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा।
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक पर एक साल तक के लिए प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। नवंबर में एक 14 वर्षीय छात्र की उसके सहपाठियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जिसने सभी हो हैरान कर दिया था.
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो अब आप इन्हें मर्ज कर सकते हैं। दोनों पेजों का नाम और उनका मकसद एक जैसा होना चाहिए। अगर नाम अलग हैं, तो मर्ज करने से पहले एक पेज का नाम बदलना होगा।
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से लेकर निजी जीवन तक, फोन हमारी कई जरूरतें पूरी करता है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन्स में ऐसी सेटिंग्स उपलब्ध हैं, जो न केवल प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करती हैं, बल्कि फोन को कस्टमाइज भी करती हैं।
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन विकसित किया है जो इंसान को ले जाने में सक्षम है। मेधांश ने बताया कि उन्हें चीन में देखे गए ड्रोन से इस इनोवेशन की प्रेरणा मिली।
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़ लेनदेन का लक्ष्य हासिल किया है। यह आंकड़ा साफ तौर पर दर्शाता है कि UPI का चलन कितना बढ़ रहा है। वहीं, वर्ष 2025 तक कुछ और देशों में UPI लाने की योजना है।
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहक Zee5 का कंटेंट देख सकेंगे।
पूरी दुनिया में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी कंपनी में छंटनी की तैयारी कर रहे हैं। खुद सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रबंधकीय पदों पर 10% कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस AI फीचर की पहली झलक शेयर की है। इस टूल के जरिए क्रिएटर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और यहां तक कि ज्वेलरी तक बदल सकेंगे।