Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूब ने हटाया सिद्धू का आखिरी गाना, क्या है वजह ?

यूट्यूब ने हटाया सिद्धू का आखिरी गाना, क्या है वजह ?

मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के 25 दिन बाद सिंगर का आखिरी गाना 23 जून को रिलीज हुआ । मूसेवाला की फैन फॉलोइंग इस बात से समझी जा सकती है कि आधे घंटे में ही इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस गाने को उनके फैंस ने […]

Advertisement
sidhu moosewala
  • June 26, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के 25 दिन बाद सिंगर का आखिरी गाना 23 जून को रिलीज हुआ । मूसेवाला की फैन फॉलोइंग इस बात से समझी जा सकती है कि आधे घंटे में ही इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस गाने को उनके फैंस ने काफी पसंद किया और खूब शेयर भी किया।

लेकिन अब ये गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस गाने पर करीब 27 मिलिनय व्यूज और 3.3 मिलियन लाइक्स तो आप देख सकते हैं, लेकिन गाने को प्ले करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है और यूट्यूब की तरफ से एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है।

यूट्यूब ने हटाया गाना

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब 25 दिन बाद उनका नया गाना एसवाईएल रिलीज हुआ, जो देखते ही देखते काफी वायरल भी हो गया। बता दें, अब इस गाने को यूट्यूब ने हटा दिया है। गानें को प्ले करने पर लिखा आता है,’सरकार की ओर से लीगल कंप्लेंट की वजह से ये कंटेंट देश में मौजूद नहीं है।’ 4 मिनट 9 सेकेंड के इस गाने को सिर्फ यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज और 3.3 मिलियन लाइक्स मिलें हैं।

गानें में क्या है ?

इस गाने में पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे मुद्दों की बात की गयी है। इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा के बीच बहुचर्चित सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के विवाद का भी जिक्र हुआ है और उसे पूरी तरह से दिखाने की कोशिश की गई है।

खबरों के मुताबिक गाने की शुरुआत के बैकग्राउंड में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान चलता है जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में भी अपनी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा को SYL का पानी दिलाने की बात कह रहे हैं।

इस गाने में सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में हुए प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां गाने में किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच और लाल किले पर झंडा लहराने की घटना को सराहा गया है।

Advertisement