Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Umpire Beaten In Cricket Match: फैसले से नाराज खिलाड़ी ने अंपायर की कर दी पिटाई

Umpire Beaten In Cricket Match: फैसले से नाराज खिलाड़ी ने अंपायर की कर दी पिटाई

Umpire Beaten In Cricket Match: न्यूजीलैंड में एक क्लब मैच के दौरान अंपायर के साथ मारपीट की गई है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी बात की चर्च की जा रही है.

Advertisement
umpire beaten in cricket match New Zealand
  • February 19, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में आपने अक्सर खिलाड़ियों को रेफरी के साथ बहस करते हुए देखते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर आपने किसी खिलाड़ी को अंपायर के बहस करते नहीं देखा होगा. लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के मैदान पर घटी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपका यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने ऑन-फील्ड अंपायर को बर्बर तरीके से लात मार दी. यह घटना रविवार को होरोहेनुआ-कपिती के क्लब पारापारौमु और वेराओरा टीमों के बीच मैच के दौरान हुई.

क्रिकेट के मैदान पर घटी इस तरह की घटना ने जेंटलमैन गेम को शर्मसार कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं. और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. घटना के चश्मदीद गवाहों ने हमले की कड़े शब्दो में निंदा की. चश्मदीदों के मुताबिक पीड़ित की नाक टूट गई है और जिस तरह से उसके साथ मारपीट की गई वह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना और अस्वीकार्य है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मुकाबले में पारापारौमु के प्लेयर को ही अंपायर नियुक्त किया गया था और उनके डिसीजन पर विरोध प्रकट करते हुए वेराओरा के खिलाड़ी ने मारपीट शुरू कर दी.एक चश्मदीद के अनुसार यदि यह घटना किसी सड़क पर हुई होती तो उसे शारीरिक तौर पर बड़ा नुकसान हो सकता था, तो यह क्रिकेट के मैदान पर होना सही कैसे हो सकता है.

Nitish Rana Saachi Marwah Wedding: क्रिकेटर नीतीश राणा ने गर्लफ्रेंड साची मारवाह संग रचाई शादी, देखें फोटोज

Shikhar Dhawan Horse Riding: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने की घुड़सवारी, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement