Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी सीरियल एक्ट्रेस कनिका मान का वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में दिखा बोल्ड लुक, फैंस को नहीं हुआ यकीन

टीवी सीरियल एक्ट्रेस कनिका मान का वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में दिखा बोल्ड लुक, फैंस को नहीं हुआ यकीन

रूहानियत वेब सीरीज नई दिल्ली : टीवी सीरियल गुड्डन यानी एक्ट्रेस कनिका रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं. टीवी से एक्ट्रेस ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही है. वेब सीरीज की दुनिया में रखा कदम टीवा सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में सिधी-साधी सी लड़की […]

Advertisement
Ruhaniyat web series
  • April 18, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रूहानियत वेब सीरीज

नई दिल्ली : टीवी सीरियल गुड्डन यानी एक्ट्रेस कनिका रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं. टीवी से एक्ट्रेस ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही है.

वेब सीरीज की दुनिया में रखा कदम

टीवा सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में सिधी-साधी सी लड़की गुड्डन के रोल में कनिका मान हर घर में पहचानी जाने लगीं है. एक्ट्रेस की मासूमियत और अंदाज को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वो टीवी की गुड्डन यानी कनिका रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस, बोल्ड और कॉन्फिडेंट भी हो सकती हैं.

टीवी से कनिका ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही है. एक्ट्रेस की हालिया में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है. इस शो में उनके अपोजिट में नजर आए एक्टर अर्जुन बिजलानी.

प्यार में मिला धोखा

वेब सीरीज ‘रूहानियत’ कहानी है ऐड एजेंसी चलाने वाले सवीर यानी कि अर्जुन बिजलानी की, जिस पर आरोप है अपनी गर्लफ्रेंड सान्विका का मर्डर किया. तो वहीं एक्ट्रेस कनिका इसमें कॉलेज गोइंग स्टूडेंट का रोल प्ले कर रही हैं और उन्हें प्यार में धोखा मिला है.

एक्ट्रेस की किस्मत उन्हें उनके प्यार से बार बार मिलाती है. दोनों की हर बार लड़ाई होती रहती है. इस शो में एक्ट्रेस स्मिता बंसल और एक्टर अमन वर्मा की बेटी के किरदार में हैं.

एक्ट्रेस के दिखा ग्लैमरस लुक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कनिका इस शो में काफी ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं. उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा हैं और उन्हें इस नए लुक में देख कर फैंस पहचान ही नहीं पा रहे की यह वहीं गुड्डन हैं. साथ ही एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ उनकी केमेस्ट्री शो में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

यह भी पढ़ें :

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Kanpur DM Reached the Hallet Hospital : गंदगी मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई, सीएमएस से जवाब तलब

Advertisement