Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना : हिंसक प्रदर्शन के कारण शनिवार को 369 ट्रेनें हुईं रद्द

अग्निपथ योजना : हिंसक प्रदर्शन के कारण शनिवार को 369 ट्रेनें हुईं रद्द

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हुई विरोध प्रदर्शन से भारतीय रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. जहां केवल शनिवार में ही रेलवे ने कुल 369 ट्रेनों को रद्द किया है. इन ट्रेनों में 210 मेल/एक्सप्रेस और 159 लोकल पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. जहां अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने दो मेल/एक्सप्रेस […]

Advertisement
  • June 18, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हुई विरोध प्रदर्शन से भारतीय रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. जहां केवल शनिवार में ही रेलवे ने कुल 369 ट्रेनों को रद्द किया है. इन ट्रेनों में 210 मेल/एक्सप्रेस और 159 लोकल पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. जहां अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द किया है, इस हिसाब से केवल दिन के दौरान प्रभावित होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 हो गई है.

देश भर में प्रदर्शन जारी

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है. शनिवार को यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है. इसी बीच कई लोगों को यात्रा करने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर उत्तरी रेलवे परिवहन इस विरोध प्रदर्शन से बुरी तरह प्रभावित रहा है.

ऐसे करें ट्रेन की टिकट रिफंड

अगर आपकी भी ट्रेन रद्द हुई है तो आपको रिफंड के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, आइए हम आपको रिफंड के तरीकों के बार में बताते हैं:

ऑनलाइन टिकट बुक करने पर

अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक की है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है, रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन के रद्द होने की स्थिति में ऑटोमेटिक ऑनलाइन टिकट कैंसिल हो जाता है और रिफंड के पैसे अपने आप आपके बैंक में आ जाएंगे.

काउंटर से टिकट बुक करने पर

अगर आपने काउंटर टिकट की बुकिंग करवाई है तो इसके लिए नजदीकी काउंटर पर जाकर आपको फॉर्म भरना होगा. हालांकि, हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट विजिट कर भी काउंटर टिकट कैंसिल कर सकते हैं लेकिन रिफंड के पैसे लेने के लिए आपको काउंटर पर ही जाना होगा.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement