पहली पारी में जहां मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजी पर कहर बरपाया, वहीं इस बार पैट कमिंस ने पारी में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप को हिलाकर रख दिया.
नई दिल्ली: एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 175 रन के स्कोर पर समाप्त हुई. चूंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त ले ली थी, इसलिए मैच जीतने के लिए कंगारू टीम को अब जीत के लिए सिर्फ 19 रन बनाने होंगे. युवा नितीश रेड्डी एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरिंग खिलाड़ी रहे. दरअसल, उन्होंने ही भारतीय टीम को पारी की हार से बचाया था, लेकिन वह भी अपनी पारी 42 रन से आगे नहीं ले जा सके.
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन के स्कोर से आगे बढ़ाई. तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवा दिया. नितीश रेड्डी एक छोर से डटे रहे लेकिन भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके. अगर कंगारू टीम जीतती है तो एडिलेड में पिंक बॉल वाले टेस्ट मैचों में उसकी जीत का सिलसिला जारी रहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अब तक 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है.
पहली पारी में जहां मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजी पर कहर बरपाया, वहीं इस बार पैट कमिंस ने पारी में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप को हिलाकर रख दिया. कमिंस ने दूसरी पारी में केएल राहुल, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा के विकेट भी लिए. उनका सबसे खास विकेट नितीश रेड्डी का था, जो अच्छी लय में दिख रहे थे. कमिंस ने शानदार सेट-अप किया और थर्ड मैन की दिशा में कैच पकड़ लिया. भारत भले ही सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य रख पाया, लेकिन भारतीय क्रिकेट को नितीश रेड्डी के रूप में एक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर मिल गया है. रेड्डी गेंदबाजी में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए, लेकिन एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वह भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे.
Also read…