Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सपा ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, कहा – हमारे उम्मीदवार को किया गया नजरबंद

सपा ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, कहा – हमारे उम्मीदवार को किया गया नजरबंद

लखनऊ: देशभर में आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहा है। जैसे-जैसे दिन का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासत का तापमान भी बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस पर इल्जाम लगाया है कि पूर्वांचल की अंबेडकर नगर सीट पर सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा को नजरबंद कर […]

Advertisement
Akhilesh Yadav
  • May 25, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: देशभर में आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो रहा है। जैसे-जैसे दिन का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासत का तापमान भी बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस पर इल्जाम लगाया है कि पूर्वांचल की अंबेडकर नगर सीट पर सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा को नजरबंद कर दिया गया है।

एक्स पर साझा की वीडियो

समाजवादी पार्टी ने इस बात की जानकारी एक्स पर एक वीडियो के द्वारा दी है और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। इस सीट से लालजी वर्मा के सामने बीजेपी ने रितेश पांडेय को मैदान में उतारा है तो मायावती ने कमर हयात को टिकट दिया है। इस सीट से कुल 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं।

सपा ने लगाया आरोप

सपा ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जानकारी मिली है कि अंबेडकर नगर से सपा के उम्मीदवार लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने फोर्स के साथ पहुंचकर हमारे उम्मीदवार को नजरबंद किया है और वोट डालने से दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है। आगे पार्टी ने चुनाव आयोग गंभीर इल्जाम लगाते हुए लिखा कि ये किस नियम के तहत पुलिस द्वारा किया जा रहा है और क्या यही आपकी निष्पक्षता है? अरे शर्म कर लो चुनाव आयोग शर्म, बेशर्मी से कब तक बीजेपी की बीन पर नाचोगे।

यह भी पढ़े-

200 साल पहले बाबा की वजह से शुरू हुई मान्यता, बेहद अनोखा है ये रहस्यमयी अनुष्ठान

Advertisement