साउथ अफ्रीका ने की टी20 टीम की घोषणा, भारत के साथ अगले महीने होगी सीरीज

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने मंगलवार को […]

Advertisement
 साउथ अफ्रीका ने की टी20 टीम की घोषणा, भारत के साथ अगले महीने होगी सीरीज

Pravesh Chouhan

  • May 17, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने मंगलवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

9जून से 19 जून तक खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया ​​की वापसी हुई है। बता दें कि नार्खिया 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. यानि की नार्खिया  की वापसी भारतीय बल्लेबाजों की लिए खतरे की घंटी है।

वहीं घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टीम में जगह दी गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है। दूसरा टी20 मैच 12 जून को कटक में होना है। 14 तारीख को होने वाले तीसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी वाईजैक को दी गई है। चौथा मैच राजकोट में 17 जून को जबकि आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा।

 

भारत के दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी। तेज गेंदबाज एनरिक नार्खि़या ​​चोट के कारण करीब 7 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर चुके हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। भारत दौरे पर आने वाली टीम में न्यूकमर ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है। 21 वर्षीय मध्यक्रम के बल्लेबाज ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 7 मैचों में 293 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नारखिया, वैन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन वैन डेर डू रासी, डेविड मिलर, मार्को यानसेन।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement