19 crore rent outstanding on Congress नई दिल्ली. 19 crore rent outstanding on Congress कांग्रेस पार्टी पर इस वक़्त भारी संकट मंडरा रहा है, ना पार्टी के पास कुर्सी है और ना ही पैसा। दरअसल एक रिपोर्ट में खुलाशा हुआ हैं कि पार्टी 19 करोड़ के कर्ज में डूबी हुई हैं. ये कर्ज कांग्रेस पार्टी […]
नई दिल्ली. 19 crore rent outstanding on Congress कांग्रेस पार्टी पर इस वक़्त भारी संकट मंडरा रहा है, ना पार्टी के पास कुर्सी है और ना ही पैसा। दरअसल एक रिपोर्ट में खुलाशा हुआ हैं कि पार्टी 19 करोड़ के कर्ज में डूबी हुई हैं. ये कर्ज कांग्रेस पार्टी को आवंटित 3 प्रॉपर्टीज के किराए का है। एक RTI में यह खुलाशा हुआ है कि पार्टी ने 26 अकबर रोड (सेवा दल) बंगले का दिसंबर 2012 से, 10 जनपथ का सितंबर 2020 से और सी-II/109 चाणक्यपुरी का अगस्त 2013 से किराया नहीं चुकाया है, जो कुल 19 करोड़ के आस-पास है. यह RTI गुजरात के मिठापुर के सुजीत पटेल ने लगाई थी, जो विभाग के पास 3 जनवरी को पहुंची थी.
कांग्रेस पार्टी को चाणक्यपुरी का बंगला नंबर 2-II/109 23 फ़रवरी 1985 को आवंटित किया गया था, जिसे पार्टी को ऑफिस के लिए इस्तेमाल करना था. रायसीना रोड का बंगला कांग्रेस के पास है, जबकि 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी वाला बंगला पार्टी अपने कामकाज के लिए इस्तेमाल करती है, जिसमें से 26 अकबर रोड पर 12,69,902 रुपए का कर्ज है, वहीँ चाणक्यपुरी के बंगले का किराया 5,07,911 रुपए और 10 जनपथ का किराया 4610 रुपए बाकी है।
एक पुरानी RTI के मुताबिक संपदा निदेशालय ने कांग्रेस पार्टी के सभी आवासों का आवंटन 26 जून 2013 को रद्द कर दिया था. पार्टी को दिल्ली में अपने ऑफिस को बनाने के लिए 2010 में जमीन दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने ऑफिस नहीं बनाया और जो बंगले साल 2013 में खाली करने थे, उन्हें अभी तक खाली नहीं किया। हलाकि कांग्रेस ने 2013 के बाद सरकार से 3 साल का अतरिक्त समय मांगा था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें बंगलो को खाली करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन कांग्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के पास जो बंगला है, वो पीएम आवास से भी बड़ा है. सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के मुताबिक सोनिया गाँधी का 10 जनपथ बंगला पीएम के 7 रेस कोर्स बंगलो से लगभग 1000 वर्ग मीटर बड़ा हैं.
कुल कर्ज का गणित
गुणवंत रूपारेलिया नाम के शख्स ने इस पूरे किराए का गणित निकाला है। उनके मुताबिक 26 अकबर रोड का 110 महीने का किराया 12,69,902 प्रति माह के हिसाब से करीब 13,96,89,220 रुपए बैठता है। 10 जनपथ का 17 महीने का किराया 4610 रुपए प्रति माह के हिसाब से 78,370 रुपए और चाणक्यपुरी के बंगले का 102 महीने का किराया 5,07,911 रुपए प्रति माह के हिसाब से कुल 5,18,06,922 रुपए बनता है। यानी कुल कर्ज 19 करोड़ से ज्यादा है।