Shah Rukh Khan: शाहरुख ने की राम चरण पर टिप्पणी, किंग खान के बचाव में उतरे कई फैंस

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई सितारे शामिल हुए. शो के दौरान शाहरुख खान साउथ सुपरस्टार राम चरण पर दिए अपने कमेंट को लेकर सुर्खियों में आ गए है. बता दें कि जामनगर के एक इवेंट में बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ […]

Advertisement
Shah Rukh Khan: शाहरुख ने की राम चरण पर टिप्पणी, किंग खान के बचाव में उतरे कई फैंस

Shiwani Mishra

  • March 5, 2024 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई सितारे शामिल हुए. शो के दौरान शाहरुख खान साउथ सुपरस्टार राम चरण पर दिए अपने कमेंट को लेकर सुर्खियों में आ गए है. बता दें कि जामनगर के एक इवेंट में बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ स्टेज शेयर करते नजर आए है और तीनों ने अपने डांस से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं है.

राम चरण की टिप्पणी करने पर चर्चे ने शाहरुखOnly Ambani's could afford them..': Salman Khan, Aamir Khan, SRK grooved to  Naatu Naatu; Ram Charan joined them [reactions] - IBTimes India

परफॉर्मेंस के दौरान राम चरण के ‘नाटू-नाटू’ गाने का हुक स्टेप नहीं कर पाने पर तीनों कलाकार स्टेज से चिल्लाने लगे, और पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन ने इवेंट से एक क्लिप साझा की और राम चरण पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. एक प्रशंसक द्वारा 'पठान' देखने के लिए तेलुगु राज्यों में जाने के लिए कहने पर  शाहरुख खान कहते हैं, 'हां, अगर राम चरण मुझे ले जाएं' | तेलुगु मूवी ...हालांकि उनके मुताबिक शाहरुख ने माइक्रोफोन उठाया और मजाक-मजाक में राम चरण को बुलाने लगे, और फिर एक्टर तमिल या तेलुगु की नकल करने लगे और उन्हें ‘इडली’ कहते सुना गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद वो कार्यक्रम छोड़कर चली गई. उन्होंने सोशल मीडिया कैप्शन पर लिखा कि ये राम चरण जैसे स्टार के लिए बेहद अपमानजनक है. “जब मैंने वो देखा, तो मैं बाहर चली गई.” साथ ही उन्होंने वीडियो में बताया, ”मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने स्टेज पर राम चरण को बुलाया वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया.

वीडियो पर तेजी से टिप्पणिया जारीशाहरूख खानने दिला 'जय श्रीरामचा नारा', वाचा नेमकं काय घडलं - महाराष्ट्र  जनभूमी

इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा है कि ”मैं शाहरुख का प्रशंसक हूं और उनकी टिप्पणियों से हैरान हूं. उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर अच्छा काम किया है, और मुझे उम्मीद है कि उन्हें शाहरुख खान के प्रशंसकों से कोई नफरत नहीं मिलेगी”. तो दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है कि ”इस बात को आपत्तिजनक मानने के लिए आपको साउथर्नर होने की जरूरत नहीं है. ये सब कहने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा” एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “ये ना केवल सुपरस्टार का बल्कि सभी दक्षिण भारतीयों का भी अपमान है. ये रूढ़िवादिता फैलाने जैसा है और लोग सोचते हैं कि ये सामान्य है”.

Elon Musk: एलन मस्क पर हुआ मुकदमा दर्ज़, जानें क्या है मामला

Advertisement