Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए जारी हुई सुरक्षा की एडवाइजरी

इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए जारी हुई सुरक्षा की एडवाइजरी

नई दिल्ली : इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच ईरान ने भी इजराइल पर हमला किया है। उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा […]

Advertisement
indian embassy israel advisory
  • October 2, 2024 12:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच ईरान ने भी इजराइल पर हमला किया है। उसने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय लोगों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।

भारतीय दूतावास ने इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है। देश के अंदर अनावश्यक यात्रा करने से बचें। शेल्टर हाउस के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम इजराइली अधिकारियों के संपर्क में हैं। किसी भी आपात स्थिति में दूतावास की हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई

ईरान हमले को लेकर इजराइली फोर्स ने कहा है कि ईरान की ओर से 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। नागरिकों को शेल्टर में रहने को कहा गया है। आईडीएफ की चेतावनी के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं। खास तौर पर मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों को बंकरों में जाने को कहा गया है।

इजरायली मीडिया के अनुसार इजरायली सेना आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान को इस हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगरी ने कहा कि इजरायल ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा। हम बचाव और हमले को लेकर सतर्क हैं। हम इजरायल के नागरिकों की रक्षा करेंगे।

बम शेल्टर से बाहर आ सकते हैं: आईडीएफ

उन्होंने कहा कि हमारे पास अपनी योजनाएं हैं और हम उसके अनुसार सही समय और जगह पर कार्रवाई करेंगे। ईरान के हमले के बाद अब इजरायल ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे बम शेल्टर से बाहर आ सकते हैं। एक घंटे पहले इजरायलियों को बम शेल्टर में रहने का आदेश दिया गया था।

 

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement