Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सहारनपुर: FB की लत के चलते 13 साल की लड़की ने घर से चुराए 70 हजार रुपए, फोन खरीदकर घर से फरार

सहारनपुर: FB की लत के चलते 13 साल की लड़की ने घर से चुराए 70 हजार रुपए, फोन खरीदकर घर से फरार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा बुधवार को अचानक लापता हो गई. उसके माता-पिता ने छात्रा के लापता होने की शिकायत कोतवाली सदर बाजार थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने फेसबुक की लोकेशन के आधार पर उसे लखनऊ से बरामद कर लिया. सहारनपुर, यूपी, 13 साल की छात्रा

Advertisement
  • March 23, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में एक 13 साल की लड़की के घर से 70 हजार चुराकर घर से फरार होने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले लड़की ने घर से 70 हजार चुराए उसके बाद दूसरा फोन खरीदकर घर से फरार हो गई. इससे पहले उसका पहला फोन परिजनों ने छीन लिया था. माता-पिता के द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रा को पकड़ लिया है. छात्रा की बरामदगी लखनऊ से हुई है.

बताया जा रहा है कि लड़की शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है. लेकिन उसे सोशल मीडिया का शौक है. जिसके चलते उसके मां-बाप ने उससे उसका फोन छीन लिया था. जिसके बाद छात्रा ने घर से 70 हजार रुपए चुराकर दूसरा फोन खरीदा और फरार हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा पहल दिल्ली पहुंची और एक होचल में रूकी, जहां उसने होटल में पिता की आईडी दी थी उसमें उसके पिता का नंबर लिखा था. होटल के मैनेजर ने बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म में अकेले होटेल में रुकते देख उसके पिता को सूचित कर दिया.

हालांकि इसकी सूचना लड़की को लग गई और वो वहां से भी भाग निकली. पुलिस के अनुसार लड़की दिल्ली से लखनऊ शताब्दी में बैठकर लखनऊ पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने लड़की की फेसबुक लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ लिया.

एल्कॉन स्कूल छात्रा स्यूसाइड मामला: स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, पिता  ने की CBI जांच की मांग

नोएडा में लड़की की खुदकुशी मामले में दो शिक्षकों पर केस दर्ज, जांच अधिकारी निलंबित

Tags

Advertisement