बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और उनके परिवार ने दिल पर पत्थर रखकर एक बड़ा फैसला लिया है. कपूर खानदान 70 साल पुराने मशहूर अपने आर.के.स्टूडियो को बेचाना जा रहा है. ऋषि ने खुद इस बात की सही ठहराते हुए कहा है कि ये फैसला उनके और पूरे परिवार के लिए काफी भावनात्मक है. पिछले साल 2016 में स्टूडियो में आग लग जाने के कारण इसके मुख्य हिस्सा जल गया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई के चेम्बुर में 70 साल पहले अभिनेता राज कपूर द्वारा खड़ा किया गया मशहूर आर.के स्टूडियो अब बिकने वाला है. इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर ऋषि कपूर ने की है. आर. के स्टूडियो को बेचने का ये फैसला अभिनेता-निर्माता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर और उनके बेटों रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर समेत बेटियों रितु नंदा और रिमा जैन ने साथ मिल कर लिया है. रा
स्टूडियो के मुख्य हिस्से में पिछले साल 16 सितंबर 2017 को आग लगने के कारण जल गया था, जिससे दो एकड़ संपत्ति पूरी तरह बर्बाद हो गई. ऋषि कपूर ने मुंबई मिरर से इस बात को सही बताया कि परिवार ने नई तकनीक के साथ इस जगह को फिर से बनाने की सोची.हालांकि, ये हो नहीं पाया. हम कपूर्स इस समय काफी इमोशनल महसूस कर रहे हैं.” बता दें, आर के स्टूडियों में मौजूद आर.के. फिल्म्स ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें राम तेरी गंगा मैली, श्री 420, मेरा नाम जोकर, आवारा, बूट पॉलिश, सत्यम शिवम सुंदरम और प्रेम रोग जैसी फिल्में बनाई.
इस बिक्री के पीछे एक कारण इसकी लोकेशन और लगातार हो रहे घाटे की वजह से कपूर खानदान ने इसे बेचने का फैसला किया. क्योंकि कोई भी नया फिल्म निर्माता उपनगरों में शूट करना नहीं चाहता है.बरसों पुराने आर.के. स्टूडियों को बेचाना ऋषि और उनके परिवार के लिए आसान नहीं है. ऋषि के अनुसार- छाती पर पत्थर रखकर, सोच समझकर पूरी फैमिली ने ये निर्णय लिया है.
नीतू कपूर ने इस पोस्ट के साथ शेयर की टोपी पहने अपनी ये पुरानी तस्वीर
https://www.youtube.com/watch?v=gLumsv3H0d0