Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Spain में ढहा समुद्र तट पर बना रेस्तरां, चार की मौत, 27 घायल, PM ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख

Spain में ढहा समुद्र तट पर बना रेस्तरां, चार की मौत, 27 घायल, PM ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख

नई दिल्लीः स्पेन में एक गंभीर हादसा हो गया. यहां एक द्वीप पर समुद्र किनारे स्थित रेस्तरां आंशिक रूप में ढह गया। इस घटना में लगभग चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बचाव दल मौके पर हैं. संभावना है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे […]

Advertisement
Spain
  • May 24, 2024 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः स्पेन में एक गंभीर हादसा हो गया. यहां एक द्वीप पर समुद्र किनारे स्थित रेस्तरां आंशिक रूप में ढह गया। इस घटना में लगभग चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बचाव दल मौके पर हैं. संभावना है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना स्पेन के मेजरका द्वीप पर हुई। यहां एक बीच रेस्तरां की छत का बड़ा हिस्सा ढह गया. ऐसा कहा जा रहा है कि मेडुसा बीच क्लब एक तीन मंजिला रेस्तरां था। मेजरका की बचाव सेवा के मुताबिक अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 27 घायल हैं. आपको बता दें, कि पहले खबर आई थी कि 21 लोग घायल हुए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि मृत और घायल स्पेन से आए थे या किसी अन्य देश से।

मृतकों-घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना

आपातकालीन घोषणा के अनुसार, जब बचावकर्मी घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर मौजूद हो गए। लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. बचाव दल ने चिंता व्यक्त की कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं। ऐसी आशंका है कि घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ेगी.

PM ने घटना पर जताया दुख

स्पेन के PM पेड्रो सांचेज ने एक्स पर घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वह बचाव काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को राष्ट्रीय सरकार के सभी संसाधन देने की पेशकश की है।

यह भी पढ़ें –


Big Achievement: आधी रात को इस तकनीक से विमान की लैंडिंग…वायुसेना अब रात में भी दुश्मन को तबाह करने में सक्षम

Advertisement