Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल तो पागल है… प्यार के लिए बदला धर्म, हिंदू से बना मुस्लिम, प्रेमी का होने लगा सुन्नत

दिल तो पागल है… प्यार के लिए बदला धर्म, हिंदू से बना मुस्लिम, प्रेमी का होने लगा सुन्नत

लखनऊ: प्यार शब्द अपने आप में एक बड़ा शब्द होता है. प्यार की जहां बात आती है, वहां अच्छे-अच्छों का कान खड़ा हो जाता है. जी हां.. इसी तरह का मामला यूपी के बरेली से सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए खुद का मजहब बदल दिया. वहीं प्रेमी ने भी […]

Advertisement
Changed religion for love, Hindu became Muslim, lover started becoming Sunnah
  • August 22, 2024 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: प्यार शब्द अपने आप में एक बड़ा शब्द होता है. प्यार की जहां बात आती है, वहां अच्छे-अच्छों का कान खड़ा हो जाता है. जी हां.. इसी तरह का मामला यूपी के बरेली से सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए खुद का मजहब बदल दिया. वहीं प्रेमी ने भी अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदल दिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि प्रेमी भाग जाता है.

 

हिंदू धर्म छोड़ा

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान नाम की महिला ने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और सनातन धर्म को अपना लिया और अपना नाम प्रियंका गुप्ता रख लिया. वहीं उसके प्रेमी प्रेमशंकर ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और अपना नाम निहाल खान रख लिया. हालांकि इस्लाम धर्म अपनाने के बाद ही कुछ लोगों को जैसे ही पता चला, तो वैसे ही निहाल खान की खतना कराने पर अड़ गए. जिसके बाद निहाल खान वहां पर से निकल गया.

 

एसएसपी दफ्तर पहुंचा

 

अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत केके शंखधार के साथ जगतपुर निवासी प्रेमशंकर एसएसपी दफ्तर गए, लेकिन तब तक अधिकारी वहां से जा चुके थे. रात में यह लोग फिर एसएसपी आवास पहुंचे और प्रेमशंकर ने अपने साथ जो घटना घटी थी, उसका  संबंधित शिकायत और वीडियो साक्ष्य सौंपे. वहीं उसने बताया कि 11 जुलाई को उसने केके शंखधार के सामने हिना बी से शादी रचाई थी. उसके बाद हिना ने अपना नाम प्रियंका रखा था. फिर वहां से वे दोनों लोग पूरनपुर जाकर रहने लगे. तब हिना के घरवालों ने कहा कि हमारी बहुत बदनामी करा चुकी हो. अब तुम मुस्लिम धर्म को अपना लो और हम लोग रीति-रिवाज के साथ तुम्हारी शादी करा देंगे.

 

खतना कराने लगे

 

प्रेमशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों ने दबाव बनाया और पीलीभीत की एक मजार पर प्रेमशंकर का धर्म परिवर्तन कराया और उसका नया नाम निहाल रख दिया. उसके बाद हिना से निकाह करा दिया. वहीं इस दौरान कुछ कागजों पर उसके  दस्तखत भी लिया गया. प्रेमशंकर ने बताया कि निहाल नाम के साथ वह कुछ दिन दिल्ली और कुछ दिन पूरनपुर में रही. सितारगंज में अपने माता-पिता के पास भी गया लेकिन हिना ने वहां हंगामा किया. इसलिए वो लौट आया. हिना के परिवारवालों ने फिर हावी हो गए और एक मौलवी को बुलाया और उसका खतना कराने के लिए बोलने लगे.

 

ये भी पढ़ें: दंगे… इस्लाम में कुछ ऐसे शब्द है, जिसे सुनकर हिंदू-मुस्लिम में हो जाती है तकरार

 

Advertisement