Reliance Jio 129 Plan:वैसे तो रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी अपने यूजर्स को कई ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान देते आए हैं जो दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट देते हैं. लेकिन अब से नॉन-जियो नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर दिया जाएगा.
नई दिल्ली : भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान ऑफर का ऐलान किया है. जिसमें कंपनी अब से हर रिचार्ज प्लान में नॉन-जियो नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर दे रही है.
वैसे तो रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी अपने यूजर्स को कई ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान देते आए हैं जो दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट देते हैं. रिलायंस जियो के पास 129 रुपये, 149 रुपये, 199 रुपये और 555 रुपये वाले ऐसे ही रिचार्ज पैक हैं जो ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं. लेकिन अब से नॉन-जियो नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर भी दिया जाएगा.
बता दें कि जियो के 129 रुपये वाले इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है. इस रिचार्ज प्लान में कुल 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है. इसके अलावा कुल 300 एसएमएस भी फ्री हैं. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी जियो के इस रिचार्ज पैक में मुफ्त मिलता है.
वहीं जियो के 199 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिन होती है, जिसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. ग्राहक इस पैक में कुल 42 जीबी हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इस पैक में अब जियो और नॉन-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री भेज सकते हैं.
इसके अलावा जियो के 555 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 84 दिन की होती है. इस पैक में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. जो 126 जीबी हाई-स्पीड पर चलता है, हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन फ्री जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.