Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रामगोपाल यादव का भाजपा पर आरोप, कहा- BJP ने जनता को बनाया भिखारी

रामगोपाल यादव का भाजपा पर आरोप, कहा- BJP ने जनता को बनाया भिखारी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में इस समय भले ही ठंड की शुरुआत हो गई हो लेकिन सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस समय उत्तर प्रदेश में हो रहे तीन सीटों पर उपचुनाव को लेकर लगातार सियासी बयानबाजियां तेज हो गईं हैं. सपा ने डिंपल यादव को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में शिवपाल यादव, अखिलेश […]

Advertisement
  • November 25, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में इस समय भले ही ठंड की शुरुआत हो गई हो लेकिन सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस समय उत्तर प्रदेश में हो रहे तीन सीटों पर उपचुनाव को लेकर लगातार सियासी बयानबाजियां तेज हो गईं हैं. सपा ने डिंपल यादव को यहाँ से प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और सपा के तमाम नेता उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में, रामगोपाल यादव डिंपल यादव के लिए इस समय चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच सपा नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है, रामगोपाल ने कहा कि भाजपा ने जनता को पूरी तरह भिखारी बना दिया है.

क्या बोले रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी भारी वोटों से जीतने वाली है, उपचुनाव में भी सपा की ही जीत होगी क्योंकि जनता सपा का जबरदस्त साथ रही है, ऐसे में समाजवादी पार्टी बड़े मार्जिन से जीतेगी.

बीजेपी को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी फौज उतार दे, लेकिन इस क्षेत्र में पैर भी नहीं रख पाएगी, भाजपा तो लूट का भंडार है. इसके साथ ही रामगोपाल यादव ने सरकारी कर्मचारियों पर भी भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है. सपा महासचिव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है, ऐसे में, रामगोपाल ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले सपा के नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है लेकिन उनकी ये तैयारी कभी सफल नहीं हो पाएगी. डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए रामगोपाल यादव ने भाजपा पर तो निशाना साधा ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि शाक्य की जमानत जब्त हो जानी चाहिए.

 

 

केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया

राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान

Tags

Advertisement