Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बालासोर ट्रेन हादसाः आज फिर दुर्घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

बालासोर ट्रेन हादसाः आज फिर दुर्घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे के बाद अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य के बाद रेलवे ने शनिवार रात में ही पटरियों से ज्यादातर मलबा हटा दिया है और ट्रैक को शुरू करने […]

Advertisement
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • June 4, 2023 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे के बाद अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य के बाद रेलवे ने शनिवार रात में ही पटरियों से ज्यादातर मलबा हटा दिया है और ट्रैक को शुरू करने की कोशिश जारी है। फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने के लिए 1000 से अधिक कर्मचारी लगातार काम पर जुटे हुए हैं।

रेल मंत्री ने लिया कार्य का निरीक्षण

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज फिर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। इस दौरान उन्होंने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कल पीएम मोदी ने ट्रैक को जल्दी सही करने का निर्देश दिया था। फिलहाल एक ट्रैक का कार्य पूरा हो गया है अब इलेक्ट्रिसिटी को सही करने का काम जारी है। आज ट्रैक को शुरू करने की कोशिश है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बुधवार सुबह तक ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करने का जो टारगेट रखा गया है, उसे पूरा कर लिया जाए। फिलहाल घटना को लेकर जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर दी है और घटना के कारणों का पता लगा लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे भुवनेश्वर 

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर का दौरा करने के लिए पहुंच चुके हैं। इससे पहले मांडविया ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम को एम्स भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था।

21 डिब्बों को हटाया गया

बता दें, बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को 36 घंटे बीत चुके हैं। इसके अलावा घटनास्थल से पलटे सभी 21 डिब्बों को हटा लिया गया है। अब साइट को क्लियर किया जा रहा है। इसके अलावा इंजन को भी जल्द हटा दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत में हुए ट्रेन हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Advertisement