Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एग्जाम के डर से घर छोड़कर भाग गई थी छात्रा, रेल मंत्री ने उठाया ये कदम

एग्जाम के डर से घर छोड़कर भाग गई थी छात्रा, रेल मंत्री ने उठाया ये कदम

एक छात्रा अनीस जोसमॉन परीक्षा के दवाब के कारण घर से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी. यहां आरपीएफ की महिला जवानों को उसपर शक हुआ तो अनीस से पूछताछ की. जब छात्रा रेल मंत्री को इसका पता चला तो उन्होंने छात्रा के परिजनों से मिलने का फैसला किया.

Advertisement
Piyush Goyal Met Anaïs Josemon
  • March 10, 2018 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. परीक्षा के डर से घर से भाग जाने वाली छात्रा अनीस जोसमॉन को रेलवे ने ढूंढ निकाला है. छात्रा को ढूंढने के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने छात्रा अनीस जोसमॉन और उसके परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों के लिए लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर’ भी अनीस को गिफ्ट की.

पीयूष गोयल ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली की रहने वाली अनीस जोसमॉन से मुलाकात की जो परीक्षा के दबाव के कारण घर से भाग गई थी. रेलवे ने छात्रा को तुरंत ढूंढ निकाला और उसके परिवार से मिलाया. इस ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि मैंने उसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स दिया और उससे कहा कि ‘एग्जाम वॉरियर्स बनें, एग्जाम वरियर’ नहीं. पीयूष गोयल ने लड़की और उसके परिवार के साथ ली गई फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है.

पीयूष गोयल के इस कार्य की सराहना हो रही है. वह छात्रा परीक्षा के दवाब के कारण घर से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी. यहां आरपीएफ की महिला जवानों को उसपर शक हुआ तो अनीस से पूछताछ की. पूछताछ में छात्रा ने घर से भागने का कारण परीक्षा का दवाब बताया. इसे जानने के बाद रेलवे ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंपने का निर्णय लिया. इसकी जानकारी जब रेल मंत्री को मिली तो उन्होंने छात्रा और उसके परिजनों से मुलाकात कर उसे समझाकर एग्जाम का सामना करने के बारे में समझाया.

बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के टीचर बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किताब लिखकर दिए 25 गुुरु मंत्र

गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद पेपर लीक की CBI जांच को तैयार SSC, 4 सूत्री मांगों पर अड़े छात्र, जारी रहेगा आंदोलन

Tags

Advertisement