Rahul Dravid Appointed As Head Of National Cricket Academy: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी का मुखिया बनाया है. राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल द्रविड़ को सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फीजियो और कंडिशनिंग ट्रेनर्स के लिए भी एक खास प्रोग्राम तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी (NCA) का हेड नियुक्त किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने सोमवार शाम इसकी आधिकारिक घोषणा की. बीसीसीआई ने एलान करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है. द्रविड़ एनसीए में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे. एनसीए की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में उनके बाद भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल होने की कामना की जा सकती है. बीसीसीआई और आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल द्रविड़ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बनाए गए हैं. बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ‘द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे.’ राहुल द्रविड़ को सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फीजियो और कंडिशनिंग ट्रेनर्स के लिए भी एक खास प्रोग्राम तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
📰📰 Announcement 🚨🚨
Rahul Dravid appointed as Head Cricket of National Cricket AcademyRead Full details here➡️➡️ https://t.co/sYUIKzsFsH pic.twitter.com/Tf8C4QfyX4
— BCCI (@BCCI) July 8, 2019
He helped India's U-19 side to @cricketworldcup glory in 2018, and now Rahul Dravid is set to continue developing the talents of tomorrow as head of cricket at the National Cricket Academy in Bengaluru. pic.twitter.com/TIYE0KDgYL
— ICC (@ICC) July 8, 2019
https://youtu.be/QwgyoDD98Rw
आपको बता दें कि क्रिकेट खेल में द वॉल यानी कि ‘दीवार’ नाम से मशहूर राहुल द्राविड साल 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं. उनके मार्गदर्शन में इंडिया-ए और अंडर 19 टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इतना ही नहीं 2018 में टीम ने उनके मार्गदर्शन में खिताब भी जीता है. राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के लिए नए खिलाड़ी तराशने में लगे हुए हैं और उनके मार्गदर्शन में ही मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेल रह हैं.