Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: गुरुवार को प्रो रेसलिंग लीग में जब पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने यूपी दंगल की टीम उतरेगी तो यह पूरी तरह से बदली हुई टीम होगी. जानकारों का कहना है कि अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बूते यह टीम इस बार लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वहीं इस मुक़ाबले के बेहद संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3,
  • January 11, 2018 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  गुरुवार को प्रो रेसलिंग लीग में जब पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने यूपी दंगल की टीम उतरेगी तो यह पूरी तरह से बदली हुई टीम होगी. जानकारों का कहना है कि अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बूते यह टीम इस बार लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वहीं इस मुक़ाबले के बेहद संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद की जा रही है. यूपी दंगल की उम्मीदें जहां 74 किलो में टीम की कप्तान विनेश फोगट (50 किलो), अब्दुराखामानोव बेकज़ोद (74 किलो), राहुल आवारे (57 किलो), वानेसा कालादज़िंस्काया (53 किलो) और ज़ैनेत नेमेत (76 किलो) पर टिकी हैं तो वहीं पंजाब की उम्मीद बेकुलातोव इलियास (65 किलो), मौसम खत्री (92 किलो), पेट्रोशिवली गेनो (125 किलो) और अनास्तसिजा (62 किलो) पर टिकी है.

 बाकी यूपी टीम में बजरंग (65 किलो), जमालुद्दीन (125) और गीता (62 किलो) चौंकाने वाले परिणाम ला सकते हैं. दिन का सबसे बड़ा मुक़ाबला पंजाब टीम के पेट्रोशिवली गेनो और यूपी दंगल के जमालुद्दीन और पंजाब टीम के इलियास और यूपी टीम के बजरंग के बीच रह सकता है. इसी तरह यूपी टीम की सुपर हैवीवेट की जेनेत नेमेत और कौम्बा सेलेन लारोक के बीच कड़े मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही है. इस मुक़ाबले में भी टॉस की अहम भूमिका रह सकती है.

कब खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का तीसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का तीसरा मैच 11 जनवरी गुरुवार को खेल जाएगा.

कहां खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का तीसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का तीसरा मुकाबला सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला.

कब शुरू होगा pro wrestling league 2018 का तीसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का तीसरा मैच शाम 6.50 बजे से शुरू होगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं pro wrestling league 2018 का तीसरा मैच?

pro wrestling league 2018 के सभी मैच का प्रसारण सोनी वाह, सोनी सिक्स/hd पर होगा

कैसे देखें pro wrestling league 2018 का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सभी मैचों का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.

Pro Wrestling League season 3 Day 3 Preview: पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने बदली-बदली यूपी दंगल की टीम

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: हरियाणा हैमर्स के सामने वीर मराठा चित, 5-2 से मिली शिकस्त

Tags

Advertisement