Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रिंसिपल की गद्दी पाने के चक्कर में हुई बहस, महिला ने कहां डोंट टच मी… फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

प्रिंसिपल की गद्दी पाने के चक्कर में हुई बहस, महिला ने कहां डोंट टच मी… फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ: कुर्सी पाने के लिए लोग क्या नहीं कर बैठते है. चाहे, वो फिर नेता की कुर्सी हो या फिर स्कूल, कॉलेज के बड़े पद की ही क्यों न हो. दरअसल, इसी तरह का मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है. जहां स्कूल प्रिंसिपल रूम में, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है […]

Advertisement
gaddi argument over getting woman said don't touch me video viral
  • July 6, 2024 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: कुर्सी पाने के लिए लोग क्या नहीं कर बैठते है. चाहे, वो फिर नेता की कुर्सी हो या फिर स्कूल, कॉलेज के बड़े पद की ही क्यों न हो. दरअसल, इसी तरह का मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया है. जहां स्कूल प्रिंसिपल रूम में, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है और दोनों हाथों में वो मोबाइल ली हुई हैं.

हालांकि महिला के आस-पास कुछ लोग भी मौजूद हैं. ये जो लोग दिख रहे है, वो इसी स्कूल के स्टाफ सब है. दरअसल, ये झगड़ा इसलिए, हुआ है क्योंकि, पारुल मैडम के पिता इस गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल है और उन्हें कुछ लोग जबरन पद से हटाकर दूसरे प्रिंसिपल को बैठा दिया हैं.

 

कुर्सी पर बैठी हुई थी

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, पारुल मैंडम सुबह अपने पिता के कुर्सी पर बैठी हुई थी, तभी एक काला कोट पहने एक शख्स है, जो उम्र में तो काफी बड़ा दिख रहा है, वो सबसे पहले कुर्सी पर बैठी पारुल सोलोमन के पास जाता है और उनका मोबाइल छीनना की कोशिश करता है और उन्हें वहां से जाने के लिए भी कहता है.

इसी बीच वहां पर बिश्प मॉरिस एडगर भी पहुंच जाते हैं और एक कुर्सी पर जाकर बैठ जाते है. बता दें कि, इतना कुछ होने के बावजूद भी पारुल मैडम, अपने कुर्सी पर से नहीं उठती है और न ही मोबइल देती है.

 

 

 

महिला पहुंचती हैं

 

तभी वहां मोबाइल छीन रहे शख्स के लिए एक और महिला पहुंचती हैं. फिर वो पारुल मैम का हाथ पकड़कर उसे उठाने और मोबाइल छीनने की कोशिश करती है. पारुल मैडम उन लोगों पर डोंट डू टच मी चिल्लाती हैं. तभी वो लोग महिला से मोबाइल छीनने में कामयाब हो जाते हैं और फिर मैडम को कुर्सी लेकर बाहर भेज देते हैं.

प्रिंसिपल की कुर्सी से मैडम को उठाने के बाद एक महिला फिर उस कुर्सी को उसी जगह पर रख देती है. फिर लोग उन नए प्रिंसपल को बुलाकर उसे उस कुर्सी पर बैठा देते है.

 

मामला हाईकोर्ट पहुंचा

 

जैसे ही नई प्रिंसपल उस कुर्सी पर विराजमान करती है, तो लोग उनके स्वागत में ताली बजाने लगते हैं. बता दें कि, यह मुद्दा इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि, जब इस मामले की खबर और स्कूलों और कॉलेजों को पता चला, तो वहां भी कशमकश का माहौल बना हुआ है. स्कूल में ये जो सब कारनामा हुआ, वो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

 

नाम सामने आए

 

जिसमें हंगामा करने वाले लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसमें एलन दान, मॉरिस दान, विनीता इसुबियस, संजीत पाल, विशाल नॉवेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तनु व्यास, अभिषेक व्यास और कुछ अज्ञात लोग के नाम शामिल हैं. वहीं पारुल सोलोमन के पति सुमित ने पुलिस कमिश्नर को वीडियो और दुसरे सबूत भी  सौंपे हैं. उनका कहना है कि, जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है, तो इस तरह से जबरदस्ती कब्जा करना गैरकानूनी है. उन्होंने इस घटना की जांच और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

 

 

ये भी पढ़ें: टॉयलेट क्लीनर की बोतल में छेद, रखा हुआ था मोबइल, लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड, देखें यहां…

 

Advertisement