Prakash Javadekar On Plantation: आईटीवी नेटवर्क के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए पेड़ जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि लोग भारी संख्या में पेड़ लगाकर धरती मां का कर्ज उतारें. पर्यावरण मंत्री ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के कार्यक्रम इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में प्लास्टिक थैलियों को बैन करने, फेक न्यूज की समस्या से निपटने और इलेक्ट्रिकल व्हिकल पर जोर देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.
नई दिल्ली. Prakash Javadekar On Plantation: आईटीवी नेटवर्क के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लांटेशन यानी पेड़ लगाने की महत्ता पर बल दिया. इंडिया नेक्सट के मंच पर्यावरण सेशन में न्यूज एक्स के एमडी ऋषभ गुलाटी से चर्चा के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबसे अहम है और मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में पेड़ लगाकर धरती मां का कर्ज उतारें. जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो प्रोजेक्ट के दौरान पेड़ काटने को लेकर विरोध हुआ था. आज मेट्रो के 271 स्टेशन हैं और जितने पेड़ काटे गए उससे कहीं ज्यादा पेड़ लगाए गए और जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाया गया वो भी फल-फूल रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पर्यावरण मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के कार्यक्रम इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. जयवायु परिवर्तन की समस्या का सामना करने के लिए प्लांटेशन पर जोर दिया जा रहा है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह बैन लगाने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
#ITVIndiaNext दिल्ली में मेट्रो प्रोजेक्ट के दौरान पेड़ काटने को लेकर विरोध हुआ था. आज मेट्रो के 271 स्टेशन हैं और जितने पेड़ काटे गए उससे कहीं ज्यादा पेड़ लगाए गए और जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाया गया वो भी फल फूल रहे हैं -प्रकाश जावडेकर @PrakashJavdekar @NewsX pic.twitter.com/Wu7cP64nPB
— InKhabar (@Inkhabar) June 18, 2019
आईटीवी नेटवर्क के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ई-व्हिकल को प्रमोट कर रही है और बीए-6 नॉर्म वाले वाहन जल्द ही मार्केट में होंगे और इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी रहेंगी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण की बढ़ती रफ्तार रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार काफी सारे प्रयास कर रही है.
#ITVIndiaNext : Union Minister @PrakashJavdekar says government is encouraging e-vehicles to save the environment. BA6 norm vehicles will be introduced soon. #IndiaNext @Inkhabar @BJP4India pic.twitter.com/o8xfHR2BOK
— NewsX World (@NewsX) June 18, 2019
इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहाकि फेक न्यूज की समस्या से लड़ने के लिए वायरल रिपोर्ट जैसे कार्यक्रम मददगार साबित हुए हैं और इसके लिए इंडिया न्यूज की तारीफ होनी चाहिए. मालूम हो कि फेक न्यूज की वजह से बीते 3-4 वर्षों के दौरान भीड़ हिंसा की काफी सारी शिकायतें आई हैं और सैकड़ों लोगों की जान गई है. पिछले साल नरेंद्र मोदी सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशस मीडिया साइट्स को निर्देश दिया था कि वे फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
#ITVIndiaNext सरकार प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह बैन लगाने वाली है, प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी- प्रकाश जावडेकर @PrakashJavdekar @NewsX pic.twitter.com/EPeA61Pkx3
— InKhabar (@Inkhabar) June 18, 2019
#ITVIndiaNext केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की इंडिया न्यूज की तारीफ कहा- फेक न्यूज जैसे चीजों से लड़ने के लिए वायरल रिपोर्ट जैसे कार्यक्रम मददगार साबित हुए हैं@PrakashJavdekar @NewsX pic.twitter.com/hnDFITzUzu
— InKhabar (@Inkhabar) June 18, 2019
#ITVIndiaNext केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ई-व्हिकल को प्रमोट कर रही है. बीए-6 नॉर्म वाले वाहन जल्द ही मार्केट में होंगे@PrakashJavdekar @NewsX pic.twitter.com/In7sbYkGAw
— InKhabar (@Inkhabar) June 18, 2019