Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में धुआंधार हुआ पोस्टर वार, बंटेंगे तो कटेंगे के साथ लगा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का होर्डिंग

यूपी में धुआंधार हुआ पोस्टर वार, बंटेंगे तो कटेंगे के साथ लगा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का होर्डिंग

नई दिल्ली: यूपी उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच जमकर पोस्टर वार हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा की तरफ से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं. अब इस कड़ी में लखनऊ में सपा दफ्तर के आगे एक और नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर […]

Advertisement
Poster War
  • November 9, 2024 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच जमकर पोस्टर वार हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा की तरफ से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं. अब इस कड़ी में लखनऊ में सपा दफ्तर के आगे एक और नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में बटेंगे-कटेंगे को लेकर नया नारा दिया गया है.

बंटेंगे-कटेंगे वाले बयान पर पलटवार

सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने पोस्टर लगवाया है. इस पोस्टर में एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दूसरी तरफ शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर है. पोस्टर के ऊपर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा गया है.

पोस्टर में लिखा है

तुम बंटने कटने का राग लिखो
हम तारीख का हिसाब लिखेंगे
तुम नफरत का योग लिखो
हम तरक्की का संयोग लिखेंगे
तुम जमीं पर जुल्म लिखो
हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे

रोज नए नारे

यूपी में सपा-बीजेपी के बीच पोस्टर वार में रोजाना नए-नए नारे दिए जा रहे हैं. हर दिन सपा दफ्तर के आगे पार्टी के नेता नए-नए पोस्टर लगाकर बीजेपी को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि पोस्टर के माध्यम से उनका नाम भी सुर्खियों में आ सके. सपा दफ़्तर के आगे लगा ये नया पोस्टर अब चर्चा का विषय बना हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के बड़े नेता भी बंटेंगे और कटेंगे वाले बयान को चुनाव में धार देते नजर आ रहे हैं.

तेजस्वी की एंट्री

योगी आदित्यनाथ का बयान बंटोगे तो कटोगे की चर्चा पूरे देश में हो रही है. अब इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है. बता दें तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर RJD ने बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के बयान के जवाब पर RJD के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर पर लिखा है, ‘जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में तेजस्वी जी के मुख्यमंत्री बनाबे के बा. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है .हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे, तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे.

ये भी पढ़े:ऐश्वर्या राय को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, अभिनेत्री ने दुनिया से छिपाकर रखा है बेटा, जानें सच्चाई !

Advertisement