Advertisement
  • होम
  • Crime
  • श्रीकांत केस: ओमेक्स सोसायटी में पकड़े गए 6 गुर्गों की कोर्ट में पेशी

श्रीकांत केस: ओमेक्स सोसायटी में पकड़े गए 6 गुर्गों की कोर्ट में पेशी

नोएडा, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर सोमवार को योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया. सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवाई थी, लेकिन बुलडोज़र कार्रवाई में […]

Advertisement
Noida shrikant tyagi case
  • August 8, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर सोमवार को योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया. सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवाई थी, लेकिन बुलडोज़र कार्रवाई में इस सीढ़ी को भी तोड़ दिया गया. त्यागी की गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं, साथ ही त्यागी पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा गया है. यहाँ तक कि उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया गया है. नोएडा के भंगेल मार्केट में त्यागी की 40 दुकानें और धर्मकांटा है, खबर है कि पहले त्यागी 10 दुकानें ढाई जाएंगी.

त्यागी के गुर्गों की कोर्ट में पेशी

फिलहाल, श्रीकांत त्यागी के 6 गुर्गों को लेकर पुलिस कोर्ट में पहुँच गई है. वहीं, पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी है. अभियुक्तों के वकील ने जमानत याचिका भी दाखिल कर दी है. बता दें ओमेक्स सोसाइटी में रविवार रात त्यागी के 15 गुर्गे घुस गए थे और उन्होंने यहां लोगों पर पत्थरबाजी की और मारपीट भी की. वहीं, अवैध निर्माण को लेकर श्रीकांत त्यागी की सोसाइटी की एक महिला और उसके पति से झड़प हुई थी, जिसके बाद त्यागी ने दोनों को गालियां देते हुए धमकाया था.

किसके कहने पर भाजपा जॉइन की ?

श्रीकांत त्यागी को सरकार के एक वर्तमान मंत्री और एक पूर्व मंत्री का संरक्षण मिला था, साथ ही गाजियाबाद में सिक्युरिटी भी मिली थी. उस समय DM ऋतु माहेश्वरी थीं. अब सीएम योगी ने इस बात की जानकारी मांगी है कि त्यागी भाजपा में किसके कहने पर शामिल हुए थे.

मिली त्यागी की लोकेशन

पुलिस को श्रीकांत त्यागी की लास्ट लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच की मिली है, पुलिस ने बताया कि त्यागी का फोन तकरीबन 8 से 10 बार ऑन-ऑफ हुआ है. साथ ही वह हरिद्वार में एक जगह CCTV में भी कैद हुआ है. घटना के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना फेस-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है और उनकी जगह परम हंस तिवारी को लाया गया है.

प्रशासन की कार्रवाई शुरू

वहीं प्रशासन ने त्यागी के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. श्रीकांत के नोएडा के ठिकानों पर प्रशासन की रेड जारी है जबकि भंगेल में श्रीकांत की दुकानों पर जीएसटी की टीम जांच के लिए पहुंची है. जानकारी के मुताबिक नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 अवैध दुकाने हैं, जिसे लेकर प्रशासन जांच में जुट गया है और जल्द ही इन दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

त्यागी की बढ़ी मुश्किलें

सूरजपुर कोर्ट ने नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी मामले की रिपोर्ट मांगी है, वहीं श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दी है. सरेंडर अर्जी डालने के बाद ही कोर्ट पुलिस से रिपोर्ट मांगती है, इसी बीच खबर आ रही है कि त्यागी लगातार वकीलों के संपर्क में हैं. इधर गृह विभाग त्यागी पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी में लगा हुआ है. श्रीकांत त्यागी के आय के सोर्स की जांच भी शुरू कर दी गई है, साथ ही नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि जल्द ही श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसकी सभी अवैध संपत्तियां भी जब्त कर ली जाएगी.’

पौधे लगाने से शुरू हुआ था विवाद

श्रीकांत त्यागी का अवैध कब्जा हटाने के लिए शुक्रवार को सोसाइटी की महिला ने वहां पर पौधे लगाने शुरू कर दिए और जब इसकी जानकारी त्यागी को हुई तो वह महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. त्यागी ने खुलेआम महिला और उसके पति को गालियां देनी शुरू कर दी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस ने कहा है कि सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजमेंट से बातचीत की जाएगी और महिला व उसके परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. सुरक्षा को देखने के लिए एडिशनल CP मौके पर ही मौजूद रहेंगे.

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement