PETA accuses Priyanka Chopra and Nick Jonas of animal cruelty: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर में भव्य तरीके से शादी की. इस शादी में निक जोनास घोड़े पर बैठकर पहुंचे. पशु-अधिकार संगठन पेटा ने प्रियंका और निक पर शादी के दौरान जानवरों के साथ क्रूरता का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर फटकार लगाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में हुई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे आ रही है. पहले सोशल मीडिया पर शादी में पटाखों के इस्तेमाल की जानकारी आई. जिसके बाद अस्थमा मरिजों के पक्ष में बोलने वाली प्रियंका पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. अब खबर है कि पशु-अधिकार संगठन पेटा भी प्रियंका और निक से नाराज है. नवविवाहित जोड़े पर जानवरों के साथ क्रूरता का आरोप लगा है. पेटा ने शादी में घोड़े और हाथी के इस्तेमाल पर चिंता जताई है.
इस बारे में नाराज पेटा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रिय प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास. शादियों में इस्तेमाल हाथी जंजीरों में रहते हैं और घोड़ों को हंटर से संभाला जाता है. लोग हाथियों पर बैठना मना कर रहे हैं और घोड़े के बिना शादी कर रहे हैं. शुभकामनाएं लेकिन खेद है कि जानवरों के लिए वो खुशी का दिन नहीं था.’ पेटा ने ये नाराजगी शादी के अगले दिन जताई. कहा जा रहा था कि निक जोनास शादी में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे थे. पेटा द्वारा लिखी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी था जिसका नाम है बैंड बाजा ब्रूटेलिटी (क्रूरता).
Dear @priyankachopra and @nickjonas. Eles 4 weddings live n chains & horses r controlled w whips, spiked bits. Ppl r rejecting ele rides: https://t.co/Gea5jvP6LP & having horse-free weddings. Congrats, but we regret it was not a happy day for animals. pic.twitter.com/p9FFeJ969B
— PETA India (@PetaIndia) December 3, 2018
इस वीडियो में दिखाया है कि शादी में इस्तेमाल घोड़ों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है. पेटा भारत के सीईओ मणिलाल वल्लियत के मुताबिक, ‘प्रियंका को जानवरों की क्रूरता में शामिल होने पर आने वाली परेशानी के बारे में ना बताना गलत था. एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता करने से आप बड़े नहीं दिखते बल्कि और छोटे हो जाते हैं. पेटा को इस बात की खुशी है कि कई सारे सेलेब्रिटी अब जानवरों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं.’