Advertisement
  • होम
  • top news
  • NDA vs PDA: विपक्ष-26 बनाम बीजेपी-30? जानें कौन ताकतवर… समझिए आंकड़ों का पूरा गणित

NDA vs PDA: विपक्ष-26 बनाम बीजेपी-30? जानें कौन ताकतवर… समझिए आंकड़ों का पूरा गणित

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों ओर से अपने-अपने गठबंधन का बड़ा दायरा दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है. सोमवार यानी आज से बेंगलुरु में अगले दो दिनों के लिए विपक्षी दलों का महाजुटान होना है […]

Advertisement
  • July 17, 2023 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बनाम विपक्ष की लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों ओर से अपने-अपने गठबंधन का बड़ा दायरा दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है. सोमवार यानी आज से बेंगलुरु में अगले दो दिनों के लिए विपक्षी दलों का महाजुटान होना है जिसमें 24 से 26 दलों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके एक दिन बाद ही यानी मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने अपने सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें 29 से 30 दलों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

 

मजबूत होगा भाजपा का नंबर गेम

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष और NDA अपने नंबर गेम की मजबूत छवि पेश करना चाहती है. सोमवार को बेंगलुरु में होने वाले महाजुटान के मुकाबले राजग अपनी ताकत दिखाने के लिए और भी दलों को साधने का प्रयास कर रही है. बता दें, पहले राजग में 24 दल शामिल थे. यदि छह और दल राजग का हाथ थाम लेते हैं तो नंबर गेम 30 पर मुड़ जाएगा.

NDA में शामिल नए दलों की सूची

एनसीपी अजित गुट
लोजपा रामविलास
हम
उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी
मुकेश सहनी की वीआईपी
ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा

राजग में शामिल दल

 

भाजपा
शिवसेना शिंदे गुट
अन्नाद्रमुक
एनपीपी
एनडीपीपी
जेजेपी
एसकेएम,
बीपीपी
आईएमकेएमके
आईटीएफटी
आजसू
एमएनएफ
तमिल मनीला कांग्रेस
पीएमके
अपना दल एस
एमजीपी
एजीपी
लोजपा
निषाद पार्टी
यूपीपीएल
अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुदुचेरी
अकाली दल ढींडसा
आरपीआई
पवन कल्याण की जनसेना

महाजुटान में दिखेंगे ये चेहरे

दूसरी ओर विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने वाले दलों की संख्या भी बढ़ गई है. पिछले महीने पटना में हुए महाजुटान में इन 16 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था. हालांकि इस महाबैठक में इन केवल 15 दल ही शामिल हुए थे. एक महीने के अंदर ही बेंगलुरु में हो रहे महाजुटान में 24 से 26 विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की महाबैठक में निम्न पार्टी शामिल होने जा रही हैं.

 

1. कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल

2.टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी

3.सीपीआई: डी राजा

4.सीपीआईएम: सीताराम येचुरी

5.एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले

6.जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा

7.डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू

8.आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल

9.झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन

10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत

11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव

12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव

13. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

14. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती

15. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य

16. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी

17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी

18. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि

19. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी

20. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार

21. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन

22. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के

23. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज

24. एआईएफबी: जी देवराजन

 

Advertisement