कैंसर थेरेपी की खोज के लिए US और जापान के साइंटिस्ट जेम्स एलिसन और तासुकू होंजो को मिला मेडिसिन का नोबेल

मेडिसिन का साल 2018 का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से अमेरिका के जेम्स एलिसन और जापान के तासुकू होंजो को दिया गया है. दोनों को 9 मिलियन स्वीडिश क्रोनोर की राशि मिलेगी.

Advertisement
कैंसर थेरेपी की खोज के लिए US और जापान के साइंटिस्ट जेम्स एलिसन और तासुकू होंजो को मिला मेडिसिन का नोबेल

Aanchal Pandey

  • October 1, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

स्टॉकहोम: अमेरिका और जापान के साइंटिस्ट जेम्स एलिसन और तासुकू होंजो को कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी तरीका इजात करने के लिए संयुक्त रूप से साल 2018 का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. दोनों को 9 मिलियन स्वीडिश क्रोनोर (775,000 पाउंड) की राशि दी जाएगी. पुरस्कारों का एेलान नोबेल असेंबली ने स्टॉकहोम के करोलिंस्का इंस्टिट्यूट में किया. कैंसर की कोशिकाओं पर हमले के लिए शरीर के इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसी खोज के लिए दोनों वैज्ञानिकों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा. 

जेम्स एलिसन ने एेसे प्रोटीन पर स्टडी की है, जो बीमारी की प्रतिरोधक क्षमता के लिए मुश्किलें खड़ी करता है. उन्हें इस रुकावट को हटाने की जरूरत महसूस हुई और एेसी थेरेपी बनाई, जिसमें प्रतिरोधक कोशिकाएं ट्यूमर पर हमला करती हैं. उनकी इस थेरेपी से कैंसर के मरीजों के इलाज में नई क्रांति पैदा हुई है. वहीं क्योटो यूनिवर्सिटी के तासुकू होंजो ने एेसे प्रोटीन का पता लगाया है, जो प्रतिरोधक कोशिकाओं के लिए मुश्किलें पैदा करता है.

उन्होंने रिसर्च से पता किया कि यह प्रोटीन प्रतिरोधक कोशिकाओं को कैंसर के ट्यूमर तक पहुंचने से रोकता है, लेकिन इसके काम करने का तरीका अलग है. गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार से नवाजे जाने का एेलान होने के बाद तासुकू होंजो की एक तस्वीर द नोबेल प्राइज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. इस फोटो में होंजो क्योटो यूनिवर्सिटी में अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. 

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ चीनी जासूस चार्ली पेंग, भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद

लाखों लोगों की आंखों में रोशनी लाने वाले डॉ गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को गूगल ने डूडल बनाकर याद किया

 

 

Tags

Advertisement