Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nagpur 2 Lady Doctors Marriage :  दो महिला डॉक्टरों की आपस में हुई रिंग सेरेमनी,  दोनो ने आजीवन साथ रहने का किया फैसला

Nagpur 2 Lady Doctors Marriage :  दो महिला डॉक्टरों की आपस में हुई रिंग सेरेमनी,  दोनो ने आजीवन साथ रहने का किया फैसला

नागपुर महाराष्ट्र : Nagpur महाराष्ट्र Maharashtra के नागपुर Nagpur में दो महिला डॉक्टरों ने आपस में शादी कर आजीवन एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है. इन दोनो ने बीते हफ्ते रिंग सेरेमनी Ring Ceremony भी कर एक दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया. उनमें से एक पारोमिता मुखर्जी Paramita Mukherjee का […]

Advertisement
पारोमिता मुखर्जी और सुरभी मित्रा रिंग सेरेमनी के दौरान
  • January 5, 2022 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नागपुर महाराष्ट्र : Nagpur

महाराष्ट्र Maharashtra के नागपुर Nagpur में दो महिला डॉक्टरों ने आपस में शादी कर आजीवन एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है. इन दोनो ने बीते हफ्ते रिंग सेरेमनी Ring Ceremony भी कर एक दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया. उनमें से एक पारोमिता मुखर्जी Paramita Mukherjee का कहना है कि हम इस रिश्ते को लाइफटाइम कमिटमेंट कहते हैं. मेरे पापा को साल 2013 से मेरी सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पता था. अभी हाल ही में जब मैने अपनी मां अपने इस फैसले के बारे में बताया तो पहले वह चौंक गई लेकिन बाद में सहमत हो गईं. मेरी मां भी चाहती हैं,कि अपनी लाइफ में मैं खुश रहूं.

गोवा में करेंगी शादी 

 

ये दोनों गोवा में अपनी अपनी शादी करने जा रहे हैं. वहीं इस फैसले को लेकर सुरभि मित्रा Surabhi Mitra का कहना है, कि मेरे परिवार की ओर से कभी भी मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का कोई विरोध नहीं किया गया. और जब मैने अपनी शादी के बारे में अपने माता पिता को बताया तो वे खुश हुए. इस मामले पर आगे उन्होने अपनी राय रखते हुए कहा कि मैं एक मनोचिकित्सक हूं, कई लोग मुझसे भी अपनी दोहरी जिंदगी जीने को लेकर बात करते हैं. लेकिन वो अपने लिये इस तरह का कदम नहीं उठा पाते.  

यह भी पढ़ें 

CDS Rawat Helicoper Crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कल सौपी जाएगी Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश की रिपोर्ट

Weather Haryana Update प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

 

Tags

Advertisement