Pro Wrestling League Season 3: मुंबई महारथी की साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तान की कुमारी मोनिया को 62 किलोग्राम वर्ग में 18-2 के बड़े अंतर से दी मात

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मुंबई महारथी के कप्तान साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तांस की युवा पहलवान मोनिया को 18-2 के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद मुंबई महारथी की टीम को 4-2 की अजेय बढ़त मिल गई. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के पहले दिन का खेल मुंबई महारथी के नाम रहा. मुंबई महारथी ने 5-2 से दिल्ली सुल्तांस को हराया.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3: मुंबई महारथी की साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तान की कुमारी मोनिया को 62 किलोग्राम वर्ग में 18-2 के बड़े अंतर से दी मात

Aanchal Pandey

  • January 9, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और मुंबई महारथी की कप्तान साक्षी मलिक ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन की रजत पदक विजेता मोनिया को 18-2 के बड़े अंतर से मात दी. स्टेडियम में ‘साक्षी-साक्षी के गूंज के बीच साक्षी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए इस बॉउट के पहले हॉफ में कुल दस अंक बनाए.

बॉउट के पहले हॉफ में साक्षी ने आक्रामक अंदाज में अंक बटोरे. साक्षी ने मैच के शुरू में ही चार अंक जुटाते हुए अच्छी शुरूआत की. हॉफ के अंत तक स्कोर 10-0 तक हो गया था. हालांकि मोनिया हॉफ के अंतिम क्षणों में साक्षी के क्लच को ढीला करते हुए दो अंक जुटाने में सफल रही. दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मोनिया पर फिर से हावी हो गई. साक्षी ने मोनिया को मैट से बाहर करते हुए एक के बाद एक करके कुल आठ अंक जुटाए और 18-2 से मैच जीत गई. इस तरह मुंबई टीम ने मैच में 4-2 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में साक्षी के दबदबे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मैच चौथे मिनट में ही समाप्त हो गया.

आपको बता दें कि आज दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का उद्घाटन हो गया. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं.

 

Pro Wrestling League Season 3: मुंबई मराठी की पहलवान सिंथिया वेस्कन ने चौथे बॉउट के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर समरआमेर इब्राहिम हमजा को 12-1 के बड़े अंतर से दी मात

 

Tags

Advertisement