Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Kulbhushan Jadhav Case: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव मामले में मिला कॉन्सुलर एक्सेस

Kulbhushan Jadhav Case: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव मामले में मिला कॉन्सुलर एक्सेस

Kulbhushan Jadhav Case: भारत को कुलभूषण जाधव मामले में दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस मिल गया है. बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामल में भारत ने पाकिस्तान से बिना किसी रोकटोक के कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी. हालांकि कुलभूषण जाधव से किस जगह भारतीय अधिकारिक मुलाकात करेंगे. उस जगह की जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Kulbhushan Jadhav Case
  • July 16, 2020 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के लिए भारत को दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की मांग को मान लिया है. पाक की जेल में बंद जाधव के मामले में भारत ने पाकिस्तान से बिना रोकटोक कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी. अब पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के 2 अधिकारियों को जाधव के पास पहुंचने की अनुमति होगी.

इस बीच दोनों भारतीय अफसरों की जाधव से मुलाकात हो रही है, हालांकि किस जगह हो रही जगह की जानकारी नहीं है. जाधव जिस जगह है उस सब जेल घोषित किया गया है. उन्हें अलग कार से पहुंचाया गया. उनकी गाड़ियां पाक विदेश मंत्रालय के ऑफिस में पार्क की गई हैं.

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में रिव्यू पीटिशन दायर करने से पहले भारत ने पाकिस्तान से यह मांग की थी. हालांकि पाक ने जाधव से अकेले मिलने की मांग को ठुकरा दिया है, लेकिन 2 अफसरों को जाधव तक पहुंचने की अनुमति दे दी है. शाम 4.30 बजे (पाक समय 4 बजे) कॉन्सुलर एक्सेस का समय दिया गया है. अब 60 दिनों के अंदर जाधव की ओर से रिव्यू पिटीशन दाखिल किया जा सकेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=POQrGyUKVOA

पाक विदेश ऑफिस की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा कि जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस मामले पर पाकिस्तान मीडिया को जानकारी देगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जाधव मामले पर भारत पाकिस्तान का सहयोग करेगा. भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय (MOFA) में दक्षिण एशिया के महानिदेशक से कुलभूषण जाधव के लिए दूसरे कॉन्सुलर एक्सेस की अनुमति देने को संबंध में मुलाकात की.

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट पक्ष की दलील- स्पीकर का नोटिस वैध नहीं, रद्द करें

Tablighi Jammat Markaz Case: विदेशी जमातियों को मिली एक दिन कोर्ट रूम में खड़े रहने की सजा, लगा जुर्माना

Tags

Advertisement