Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सरोगेसी के जरिए रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां तीसरी बार बनीं मां

सरोगेसी के जरिए रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां तीसरी बार बनीं मां

रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने बताया, ‘सोमवार को हमारे घर एक स्वस्थ बेटी ने जन्म लिया सरोगेसी तकनीक का इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया. हम सरोगेट, डॉक्टर और नर्स का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिनकी वजह से हमारी जिंदगी में ये खुशी आई है.’ रैपर गायक कान्ये वेस्ट ने अपनी पत्नी किम को एडवांस गिफ्ट में ऑनलाइन विशाल अमेजॉन के शेयर के अलावा  नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग सेवा और बहुत सारे तोहफे दिए हैं.

Advertisement
Kim Kardashian
  • January 17, 2018 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां एक बार फिर से मां बन गई हैं. सोमवार को उनके घर पर एक बेटी ने जन्म लिया है लेकिन इस बार किम और उनके पति रैपर गायक कान्ये वेस्ट ने बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा लिया है. किम ने खुद इस बात की जानकारी दी है. किम ने बताया, ‘सोमवार को हमारे घर एक स्वस्थ बेटी ने जन्म लिया सेरोगेसी तकनीक का इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया. हम उस सरोगेट, डॉक्टर और नर्स का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिनकी वजह से हमारी जिंदगी में ये खुशी आई है.’

रैपर गायक कान्ये वेस्ट ने अपनी पत्नी किम को एडवांस गिफ्ट में ऑनलाइन विशाल अमेजॉन के शेयर के अलावा  नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग सेवा और बहुत सारे तोहफे दिए हैं. आपको बता दें किम पहले से ही दो बच्चों की मां हैं और ये उनका तीसरा बच्चा है. किम अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. ऐसी खबरें हैं कि किम जब अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने जा रही थीं तभी इन्हें पता चला की वो कान्ये के पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं फिर दोनों ने तलाक लेने के अपने फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

किम और कान्ये वेस्ट के तलाक की खबरें इसके बाद भी कई बार उड़ीं. ऐसा भी सुनने में आया की दोनों बिना तलाक लिए अलग-अलग रह रहे हैं. खैर अब दोनों के घर एक बेटी ने जन्म ले लिया है इस बात से किम और कान्ये दोनों काफी खुश हैं.

अरबाज खान ने किया साफ, दबंग-3 में चुलबुल पांडे की रज्जो कोई और नहीं सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी

ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

 

 

Tags

Advertisement