केरल: RSS नेता की हत्या के मामले में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा

तिरुवनन्तपुरम: केरल की एक स्थानीय अदालत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 15 सदस्यों को मौत की सजा सुनाई है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने सभी आरोपियों को वकील और आरएसएस नेता के हत्याकांड में दोषी पाया था. […]

Advertisement
केरल: RSS नेता की हत्या के मामले में PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा

Vaibhav Mishra

  • January 30, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

तिरुवनन्तपुरम: केरल की एक स्थानीय अदालत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 15 सदस्यों को मौत की सजा सुनाई है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने सभी आरोपियों को वकील और आरएसएस नेता के हत्याकांड में दोषी पाया था.

बता दें कि रंजीत की 19 दिसंबर, 2021 को अलाप्पुझा में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी प्रतिबंधित संगठन PFI के मेंबर थे.

इन धाराओं में मिली मौत की सजा

मंगलवार को रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में मावेलिक्कारा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने सभी 15 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 8 आरोपियों को सीधे तौर पर हत्या में शामिल पाया है. इन 8 आरोपियों को धारा 302 (हत्या), 449 (मौत की सजा वाले अपराध को अंजाम देने के लिए घर में अतिक्रमण), 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 506 (आपराधिक धमकी) और 341 ( भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) का गलत तरीके से रोकना) के तहत दोषी पाया गया है. वहीं हत्या के वक्त 9 आरोपी हथियारों से लैस होकर रंजीत सिंह के घर के बाहर पहरेदारी कर रहे थे. इनको न्यायालय ने आईपीसी की धारा 302 r/w 149 और 447 के तहत दोषी पाया है.

चुनाव लड़ने को लेकर की हत्या

बता दें कि कि रंजीत श्रीनिवास पेशे से वकील थे और वो अलाप्पुझा बार में प्रैक्टिस करते थे. 2021 में उन्होंने केरल विधानसभा का चुनाव लड़ा था. रंजीत श्रीनिवास अलाप्पुझा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. पर ये बात पीएफआई के लोगों को रास नहीं आई और उनकी हत्या कर दी गई.

मां और पत्नी के सामने हत्या

गौरतलब है कि रंजीत श्रीनिवास की हत्या 19 दिसंबर 2021 को हुई थी. उनको अलाप्पुझा के उनके घर के अंदर घुसकर मार दिया गया था. वारदात के समय घर में उनकी पत्नी और मां मौजूद थीं. हत्यारों ने मां और पत्नी के सामने रंजीत श्रीनिवासन को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें-

SC: पीएफआई को उच्चतम न्यायालय ने दिया झटका, प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Advertisement