Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kabir Khan: शाहरुख ने इस काम के नहीं लिए थे पैसे, कबीर खान ने किया खुलासा

Kabir Khan: शाहरुख ने इस काम के नहीं लिए थे पैसे, कबीर खान ने किया खुलासा

मुंबई: निर्देशक कबीर खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन पर काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को याद किया और उनकी तारीफ भी की है , और उन्होंने कहा कि शाहरुख ने उनकी वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में बिना किसी फीस […]

Advertisement
Kabir Khan:
  • March 29, 2024 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: निर्देशक कबीर खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन पर काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को याद किया और उनकी तारीफ भी की है , और उन्होंने कहा कि शाहरुख ने उनकी वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में बिना किसी फीस के वॉयसओवर का काम करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वो थोड़े डर के साथ शाहरुख के पास गए और उन्होंने तुरंत ऑफर स्वीकार कर लिया और तुरंत हां कह दी.Kabir Khan Reveals Shah Rukh Khan Did Not Take Any Money For The Forgotten  Army Said He Did The Free Voiceover - Entertainment News: Amar Ujala - Kabir  Khan:'द फॉरगॉटन आर्मी' के

निर्देशक कबीर खान कहते हैं कि “जब मैंने द फॉरगॉटन आर्मी बनाई और जिन लोगों ने इसे देखा है” प्रत्येक एपिसोड से पहले 30 सेकंड का परिचय और वर्णन होता है. साथ ही उन्होंने इस एपिसोड के बारे में बात की और कहा मैंने सोचा कि किसे बताना है, फिर मैंने सोचा कि शाहरुख खान को ये करना चाहिए. मैंने बस एक शॉट लिया और उन्हें फोन किया और कहा कि शाहरुख, मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज देंगे? और उन्होंने बिना वक्त बर्बाद किए कहा बेशक’.Kabir Khan Reveals He to 'Used to Study from Shah Rukh Khan's Notes' at  Jamia - News18

द इंडियन नेशनल आर्मी की कहानी

हालांकि निर्देशक ने बताया है की ‘वो अभी बांद्रा में डबिंग स्टूडियो आए थे. उन्होंने फ्री में वॉयसओवर किया, उन्होंने कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया. बता दें कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं और वो हमेशा अपने लोगों को लेकर बहुत दयालु और उदार रहते हैं. ये बहुत ही खास था. वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले से जानता हूं. दरअसल अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ ने द इंडियन नेशनल आर्मी की कहानी बताई है. इसे आजाद हिंद फौज के नाम से भी जाना जाता है. कबीर ने शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे, और उन्हें लेकर भी एक मज़ेदार बात शेयर की है.

Chaitra Navratri: अगर आपको नवरात्रि की पूजा में दिखाना है सादगी भरा अंदाज, तो इन एक्ट्रेस की तरह हों तैयार

Advertisement