Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इसरो सैटेलाइट लॉन्चः ISRO के 100वें सैटेलाइट लॉन्च की दस बड़ी बातें

इसरो सैटेलाइट लॉन्चः ISRO के 100वें सैटेलाइट लॉन्च की दस बड़ी बातें

ISRO ने 100वां सैटेलाइट लॉन्च कर सेंचुरी लगा दी है. इसरो ने एक साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए. इसरो के वैज्ञानिक एएस किरण ने बताया कि पिछले पीएसएलवी लॉन्च के दौरान हमें समस्याएं हुईं थी और आज जो हुआ है उससे यह साबित होता है कि समस्या को ठीक से देखा गया और उसमें सुधार किया गया.

Advertisement
ISRO
  • January 12, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीहरिकोटाः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने शुक्रवार को 100वां सैटेलाइट लॉन्च कर सेंचुरी लगा दी है. इसरो ने एक साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए. PSLV C-40 से सबसे भारी कार्टोसेट 2 सीरीज के उपग्रह के अलावा 30 दूसरी सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है. जिसमें एक भारतीय माइक्रो सैटेलाइट और एक नैनो सैटेलाइट के अलावा 28 छोटे विदेशी उपग्रह भी शामिल हैं.

ISRO के 100वें सैटेलाइट लॉन्च से जुड़ी दस खास बातें

  1. 28 छोटे विदेशी सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं. जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, फिनलैंड, कनाडा और दक्षिण कोरिया के सैटेलाइट है व अकेले अमेरिका के 19 सैटेलाइट शामिल हैं.
  2. PSLV C-40 अपने साथ 31 सैटेलाइट भी लॉन्च किए गए हैं, जिनमें कार्टोसैट-2 सीरीज के निगरानी सैटेलाइट के अलावा भारतीय माइक्रो सैटेलाइट और एक नैनौ सैटेलाइट शामिल है
  3. कार्टोसैट 2 सैटेलाइट सीरीज में हाईरेज्यूलेशन कैमरा लगाया गया है. ये लॉन्च चार स्तर पर है और अब तक तीन लॉन्च सफल रहे हैं
  4. कार्टोसैट 2 सैटेलाइट सीरीज एक निगरानी उपग्रह है जिसकी मदद से अब डिफेंस और कृषि क्षेत्र की तत्काल जानकारी मिल पाएगी. इसका इस्तेमाल तटीय क्षेत्रों और शहरों की निगरानी के लिए किया जाएगा.
  5. चौथे चरण के पीएसएलवी-सी-40 की ऊंचाई 44.4 मीटर और वजन 320 टन होगा. पीएसएलवी के साथ 1332 किलो वजनी 31 उपग्रह एकीकृत किए गए हैं.
  6. पृथ्वी अवलोकन के लिए 710 किलोग्राम का कार्टोसैट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है. इसके साथ सह यात्री उपग्रह भी है जिसमें 100 किलोग्राम का माइक्रो और 10 किलो का नैनौ उपग्रह शामिल है.
  7. 42 वें मिशन के लिए इसरो कार्योपयोगी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएमएलवी-सी 40 भेजेगा जो कोर्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों, जिनका वजन करीब 613 किलो है
  8. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से इस 44.4 मीटर लंबे रॉकेट को प्रक्षेपित किया जाएगा.सह-यात्री उपग्रहों में भारत का एक माइक्रो और एक नैनो उपग्रह शामिल है जबकि छह अन्य देशों – कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के तीन माइक्रो और 25 नैनो उपग्रह शामिल किए जा रहे हैं.
  9. यह 100वां उपग्रह कार्टोसेट -2 श्रृंखला का तीसरा उपग्रह होगा. कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय सह यात्री उपग्रहों में से 19 अमेरिका, पांच दक्षिण कोरिया और एक-एक कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और फिनलैंड के हैं.
  10. इसरो और एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए व्यापारिक समझौतों के तहत इन 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ISRO ने लॉन्च किया भारत का 100वां सेटेलाइट, ब्रिटेन-US समेत 6 देशों के 28 सैटेलाइट भी लॉन्च

इसरो सैटेलाइट लॉन्च: भारत की कामयाबी से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- एशिया में बढ़ सकती है ताकत की होड़

https://youtu.be/erJj_Mztxas

https://youtu.be/utfidjdjcU8

Tags

Advertisement