Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railway: AC 3 टियर इकोनॉमी का किराया हुआ कम, रेलवे ने बहाल की पुरानी कीमत

Indian Railway: AC 3 टियर इकोनॉमी का किराया हुआ कम, रेलवे ने बहाल की पुरानी कीमत

नई दिल्ली, Indian Railway। रेल के एसी कोच में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बुधवार को एक आदेश जारी कर एसी- 3 टियर इकोनॉमी क्लास के किराए को कम कर दिया है। बता दें, पिछले साल नवंबर में एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास को एसी- 3 टियर के साथ विलय कर दिया गया […]

Advertisement
Indian Railway
  • March 23, 2023 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, Indian Railway। रेल के एसी कोच में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बुधवार को एक आदेश जारी कर एसी- 3 टियर इकोनॉमी क्लास के किराए को कम कर दिया है। बता दें, पिछले साल नवंबर में एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास को एसी- 3 टियर के साथ विलय कर दिया गया था। आदेश में कहा गया है कि कीमत में कमी के बाद भी रेलवे यात्रियों को चादर और कंबल देने की सुविधा जारी रखेगा।

मौजूदा आदेश में पहले के उस आदेश को वापस ले लिया गया है। जिसमें एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास टिकट के किराए को एसी 3 टियर टिकट के किराए के बराबर कर दिया गया था। आदेश के मुताबिक जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर पर टिकट बुक किए हैं, उन्हें पहले से बुक किए गए टिकटों के लिए अतिरिक्त राशि का रिफंड दिया जाएगा।

Railway अधिकारियों ने क्या कहा ?

किराए को कम किए जाने पर Railway अधिकारियों ने बताया कि एसी 3 टियर इकोनॉमी के विलय से यात्रियों को करीब 60-70 रुपए ज्यादा देने पड़ते थे, जिसमें अब 6 से 7 प्रतिशत तक कमी आएगी। वहीं सामान्य एसी 3 टियर कोच में 72 सीटें होती हैं,जबकि एसी 3 टियर इकोनॉमी में 80 सीटें होती है।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास से पहले साल में 231 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल अगस्त 2022 तक इन कोचों में 15 लाख लोगों ने यात्रा की थी, इससे रेलवे को 177 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 463 एसी 3 इकोनॉमी कोच हैं, जबकि सामान्य एसी 3 कोचों की संख्या 11,277 हैं। अधिकारियों के अनुसार एसी 3 इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में बेहतर सुविधाएं हैं।

Advertisement