इस मॉनसून बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने केरल सहित 10 राज्यों में मचाई तबाही, 1400 से ज्यादा लोगों की जान गई

इस साल मॉनसून में जमकर बारिश हो रही है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि केरल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 10 राज्यों में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
इस मॉनसून बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने केरल सहित 10 राज्यों में मचाई तबाही, 1400 से ज्यादा लोगों की जान गई

Aanchal Pandey

  • September 4, 2018 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल मॉनसून में बारिश ने जमकर कहर ढाया. बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से इस मॉनसून दस राज्यों में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इनमें अकेले केरल में 488 लोग शामिल हैं. यह जानकारी सोमवार को गृह मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र (एनईआरसी) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, बारिश ने सबसे ज्यादा केरल में कहर ढाया.

केरल में बाढ़ और बारिश की वजह से 488 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में करीब 54.11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से राज्य में 14.52 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और 57,024 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गई. केरल में 15, यूपी में 14, पश्चिम बंगाल में पांच, उत्तराखंड में छह और कर्नाटक में तीन लोगों सहित कुल 43 लोग लापता हैं.

एनईआरसी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, बारिश से प्रभावित 10 राज्यों में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 386 लोग घायल हुए हैं. असम में, करीब 11.47 लाख लोग चपेट में आए और 27,964 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गई. कर्नाटक में करीब 3.5 लाख लोग प्रभावित हुए और 3,521 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो गई. उत्तर प्रदेश में करीब 3.42 लाख लोग प्रभावित हुए और 50,873 हेक्टेयर भूमि की फसल बर्बाद हो गई. पश्चिम बंगाल में 2.28 लाख लोग प्रभावित हुए और 48,552 हेक्टेयर जमीन की फसल बर्बाद हो गई.

बता दें कि केरल में बारिश की वजह से आई बाढ़ ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित  करके रख दिया है. यहां लगातार कई दिन बारिश हुई. केरल के लोगों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 600 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है. स्कूली छात्रों से लेकर नेता, अभिनेता, व्यापारी सहित हर वर्ग मदद भेज रहा है. 

केंद्र सरकार ने दिए 600 करोड़ तो देश की जनता और कॉर्पोरेट ने दिखाया बड़ा दिल, केरल CM रिलीफ फंड में जमा कराए 1 हजार करोड़ से ज्यादा

बाढ़ से जूझ रहे केरल वासियों को इनकम टैक्स विभाग की राहत, 15 सितंबर तक जमा करा सकेंगे आईटी रिटर्न

Tags

Advertisement