Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में मजबूत चंद्रमा बनाएगा महाधनवान, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में मजबूत चंद्रमा बनाएगा महाधनवान, जानिए अचूक उपाय

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, कुंडली के चंद्रमा को कैसे करें मजबूत, जीवन में आने वाले संकटों को कैसे रोकेगा चंद्रमा, साथ ही राशियों के अनुसार आदि विषयों पर बात की जाएगी.

Advertisement
A strong Moon in the horoscope will make you richer, know the exact remedy
  • August 5, 2019 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भोले बाबा के सिर पर चंद्रमा हमेशा सुशोभित रहते हैं. भगवान शंकर के सिर पर सजा हुई चंद्रमा उन्हें और भी सुशोभित करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शंकर भगवान के सिर पर चंद्रमा क्यों सजे होते हैं. चंद्रमा और भगवान शिव का क्या खास संबंध है या फिर इन्हें लेकर क्या पौराणिक कथाएं हैं. आज शो में चंद्रमा से जुड़े रहस्यों के बारे में बात की जा रही है. शो में आज के विषय हैं – चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, कुंडली के चंद्रमा को कैसे करें मजबूत, जीवन में आने वाले संकटों को कैसे रोकेगा चंद्रमा, साथ ही राशियों के अनुसार, आपके दिन का हाल भी होगा.

चंद्रमा की अच्छी और बुरी स्थिति की आपके जीवन के सुख और दुख को निर्धारित करती है. सुख-दुख जो रुपए-पैसे, वाहन के सुख, प्रॉपर्टी के सुख से जुड़ा हुआ है. अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह अच्छा तो ये सभी अच्छा लेकिन अब चंद्रमा बुरा तो इनमें से बहुत सारे हिस्सों के लिए आधी से ज्यादा दुनिया तरस रही है. चंद्र ग्रह से जुड़े अगर आपके भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह की ये चाल आपको बनाएगी महाधनवान

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार किए गए ये उपाय दिलाएंगे अच्छी नौकरी

Tags

Advertisement